Beyond News
26 मार्च को होली है लेकिन होली सेलिब्रेशन अभी से राजधानी लखनऊ में शुरू हो चुका है।
शहर के होटल्स में महिलाऐं प्री होली पार्टी में अपनी सखियों संग जम कर रंग गुलाल पिचकारी उड़ाती नज़र आईं
अब इसी प्री होली पार्टी में इन मोहतरमा का डांस देख लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली।
ढोलक पर बैठ कर भला कोई डांस करता है क्या ? लेकिन इन मोहतरमा ने ये काम भी बड़े शानदार तरीके से कर डाला।
पार्टी का ड्रेस कोड कलर वाइट था चाहे वेस्टर्न हो या एथनिक इसलिए सभी महिलाएं सफ़ेद पहन कर रंग उड़ाने पहुंची थीं।
इस पार्टी में महिलाओं ने सिर्फ डांस ही नहीं किया बल्कि जम कर ढोलक भी बजाई।
पार्टी में आकर्षण का केंद्र इन मोहतरमा का डांस था जिसकी सबने भूरी भूरी प्रशंसा की।
तलाक की वजह बनी 30 रूपये की लिपस्टिक ! पत्नी ने किया पुलिस कम्प्लेन
जयमाल डालते समय दुल्हन ने पकड़ी दूल्हे की चोरी ! शादी से किया इंकार
लखनऊ की वो जगह जहां प्रेमी जोड़े फरमाते हैं इश्क़ !
Up Police परीक्षा ! छोटा पड़ गया 34 पटरियों वाला चारबाग रेलवे स्टेशन