Beyond News

ढोलक पर बैठ कर कौन नाचता है भाई , अभी से होली पार्टी शुरू

Image credits: our own

शुरू हो गया होली सेलिब्रेशन

26 मार्च को होली है लेकिन होली सेलिब्रेशन अभी से राजधानी लखनऊ में शुरू हो चुका है। 

 

 

Image credits: our own

प्री होली पार्टी

शहर के होटल्स में महिलाऐं प्री होली पार्टी में अपनी  सखियों संग जम कर रंग गुलाल पिचकारी उड़ाती नज़र आईं 

Image credits: our own

ये कैसा डांस

अब इसी प्री होली पार्टी में इन मोहतरमा का डांस देख लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली।  

 

 

 

Image credits: our own

ढोलक पर बैठ कर बल्ले बल्ले

ढोलक पर बैठ कर भला कोई डांस करता है क्या ? लेकिन इन मोहतरमा ने ये काम भी बड़े शानदार तरीके से कर डाला। 

Image credits: our own

ड्रेस कोड  कलर वाइट

पार्टी का ड्रेस कोड  कलर वाइट था चाहे वेस्टर्न हो या एथनिक इसलिए सभी महिलाएं सफ़ेद पहन कर रंग उड़ाने पहुंची थीं।

Image credits: our own

महिलाओं ने बजाई ढोलक

इस पार्टी में महिलाओं ने सिर्फ डांस ही नहीं किया बल्कि जम कर ढोलक भी बजाई। 

 

 

Image credits: our own

इनके डांस के क्या कहने

पार्टी में आकर्षण का केंद्र इन मोहतरमा का डांस था जिसकी सबने भूरी भूरी प्रशंसा की। 

Image credits: our own

तलाक की वजह बनी 30 रूपये की लिपस्टिक ! पत्नी ने किया पुलिस कम्प्लेन

जयमाल डालते समय दुल्हन ने पकड़ी दूल्हे की चोरी ! शादी से किया इंकार

लखनऊ की वो जगह जहां प्रेमी जोड़े फरमाते हैं इश्क़ !

Up Police परीक्षा ! छोटा पड़ गया 34 पटरियों वाला चारबाग रेलवे स्टेशन