बेटे का प्लाजमा, करोड़ों का खर्च, इस तरह बूढे़ से जंवा हो गया शख्स
beyond-news Aug 14 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
हमेशा के लिए अमर होना चाहता है ये शख्स
अमेरिका के रहने वाले एक शख्स को मौत और बुढ़ापे से इतना डर लगता है कि उसने अमर होने के लिए प्रकृति के नियमों से खिलवाड़ किया।
Image credits: insta
Hindi
जवान बने रखने के लिए खाता है 110 गोलियां
खुद को जवान और जिंदा रखने के लिए शख्स 110 गोली खाता है और लाखों रुपए खर्च करता है।
Image credits: insta
Hindi
कभी नहीं मरना चाहता अमेरिका ये बिजनेसमैन
अमेरिका के रहने वाले अरबपति ब्रायन जॉनसन कई सदी तक जिंदा रहने चाहते हैं। उनके पास डॉक्टरों की फौज है जो उनके शरीर की जांच करती है।
Image credits: insta
Hindi
17 साल के बेटे का चढ़वाया फ्लाजमा
ब्रायन के सिर पर जवान रहने का भूत इस कदर सवार है कि उन्होंने अपने 17 साल के बेटे का प्लाज्मा तक शरीर पर चढ़वा लिया था।
Image credits: insta
Hindi
अलग डाइट प्लान फॉलो करते हैं ब्रायन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रायन का अपना अलग डाइट प्लान है। वह सुबह 11 बजे के बाद कुछ नहीं खाते लेकिन 110 गोलियों का सेवन करते हैं।
Image credits: insta
Hindi
जवान दिखने के लिए जल्दी सो जाते हैं ब्रायन
ब्रायन अलग प्लान को फॉलो करते हैं वह रात के 8.30 बजे सो जाते हैं। उठने के बाद तीन-चार घंटे वह किसी से बात नहीं करते। इतना ही नहीं वह केवल 2250 कैलरी ही भोजन लेते हैं।
Image credits: insta
Hindi
जवान दिखने के लिए 16 करोड़ रुपए का खर्च
जवान बने रहने के लिए ब्रायन हर साल लगभग 16 करोड़ रुपए खर्च करते हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्रायन को लेकर अजीबोगरीब दावा
ब्रायन की उम्र 45 साल है लेकिन उनका दिल 37 साल, शरीर की स्किन 28 और क्षमता 18 साल के लड़के के बराबर है