जिस गुलाबी रंग को लोग लड़कियों के लिए सॉफ्ट कलर मानते थे उसी गुलाबी रंग में महिलाओं की गुलाबी गैंग लखनऊ की सड़कों पर लाठी डंडा पटक पटक कर घूम रही है।
संगम समाज सेवा संस्थान के नाम से बने इस 'गुलाबी गैंग' का काम है लड़कियों को इंसाफ दिलाना है।
राजधानी के गोमतीनगर भूतनाथ अमीनाबाद चौक के बाजारों में यह गैंग महिलाओं को अपना फोन नंबर बांट रही है। उन्हें विश्वास दिला रही है कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा ।
कहीं कोई बेटी दहेज का दंश झेल रही हो या किसी को बलात्कार की धमकी मिल रही हो यह गैंग पता लगते ही सक्रिय हो जाती है।
पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए थाना पुलिस, वकील से मिलकर पूरे मामले को हल करवा कर न्याय दिलाने का काम करते हैं।
दरअसल अपनी सुरक्षा के लिए ये गैंग अपने हाथ में लाठी डंडा लेकर घूमता है।