Beyond News

सावधान ! हाथ में लाठी लिए बेटियों को बचाने निकली 'गुलाबी गैंग'

Image credits: our own

सड़कों पर लाठी डंडा पटक पटक कर घूम रही है 'गुलाबी गैंग'

 जिस गुलाबी रंग को लोग लड़कियों के लिए सॉफ्ट कलर मानते थे उसी गुलाबी रंग में  महिलाओं की गुलाबी गैंग लखनऊ की सड़कों पर लाठी डंडा पटक पटक कर घूम रही है।

Image credits: our own

इस गैंग का नाम है संगम समाज सेवा संस्थान

संगम समाज सेवा संस्थान के नाम से बने इस 'गुलाबी गैंग' का काम है लड़कियों को इंसाफ दिलाना है। 

Image credits: our own

महिलाओं को अपना फोन नंबर बांट रही है 'गुलाबी गैंग'

राजधानी के गोमतीनगर भूतनाथ अमीनाबाद चौक के बाजारों में यह गैंग महिलाओं को अपना फोन नंबर बांट रही है। उन्हें विश्वास दिला रही है कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा । 

Image credits: our own

बेटियों पर ज़ुल्म की खबर सुनते ही सक्रीय हो जाती है 'गुलाबी गैंग'

कहीं कोई बेटी दहेज का दंश झेल रही हो या किसी को बलात्कार की धमकी मिल रही हो यह गैंग पता लगते ही सक्रिय हो जाती है।

Image credits: our own

इस तरह दिलाती हैं बेटियों को इंसाफ ये  'गुलाबी गैंग'

पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए थाना पुलिस, वकील से मिलकर पूरे मामले को हल करवा कर  न्याय दिलाने का काम करते हैं।

Image credits: our own

क्यों हाथ में डंडा लिए घूमता है ये गैंग

 दरअसल अपनी सुरक्षा के लिए ये गैंग अपने हाथ में लाठी डंडा लेकर घूमता है। 

Image credits: our own

भारत का वो किला जहां से नज़र आता है PAKISTAN

जहरीला से जहरीला सांप डस ले, इन जानवरों की नहीं होती मौत

ये 10 देश जिनकी आबादी मुट्ठीभर, लेकिन अपराध के हैं 'बादशाह'

एलन मस्क, अंबानी-टाटा या अडानी नहीं, ये है इतिहास का सबसे अमीर आदमी