फिटनेस ट्रेनर पर आया सुपरस्टार की बेटी का दिल!पिता 1800 करोड़ के मालिक
Hindi

फिटनेस ट्रेनर पर आया सुपरस्टार की बेटी का दिल!पिता 1800 करोड़ के मालिक

बॉलीवुड में जल्द बजेगी शहनाई
Hindi

बॉलीवुड में जल्द बजेगी शहनाई

बॉलीवुड में नया साल खुशियों भरा है। जहां बी टाउन के एक फेमस सुपरस्टार के घर शहनाई बजने वाली है। सुपरस्टार की बेटी अपने ही फिटनेस ट्रेनर से शादी रचाने वाली है। 

Image credits: instagram
3 जनवरी को आमिर खान की बेटी की शादी
Hindi

3 जनवरी को आमिर खान की बेटी की शादी

3 जनवरी को आमिर खान की बेटी ईरा खान अपने फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधने वाली है। दोनों 2020 से रिलेशन में हैं बीते साल दोनों ने सगाई की थी। 

Image credits: instagram
आखिर कौन हैं नुपुर शिखरे
Hindi

आखिर कौन हैं नुपुर शिखरे

नुपुर शिखरे का फिल्म इंडस्ट्री और बिजनेस से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। वह फिटनेस ट्रेनर हैं जो सेलिब्रिटीज को ट्रेनिंग देते हैं। नुपुर ने आमिर खान को भी ट्रेनिंग दी है। 

Image credits: instagram
Hindi

सुष्मिता सेन के पर्सनल ट्रेनर थे नुपुर शिखरे

नुपुर शिखरे पेशे से फिटनेस कंस्टल्टेंट और ट्रेनर है। वह बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन के पर्सनल ट्रेन भी रह चुके हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पुणे के रहने वाले हैं नुपुर शिखरे

नुपुर शिखरे का जन्म पुणे में हुआ था। उन्होंने मुंबई से ग्रेजुएशन किया है। जबकि ईरा खान ने धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई और नीदरलैंड से ग्रेजुएशन किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

जिम में हुई थी दोनों की मुलाकात

ईरा खान और नुपुर शिखरे की मुलाकात एक जिम में हुई थी। जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और बीते साल दोनों ने सगाई रचा ली। 

Image credits: instagram
Hindi

नुपुर से ज्यादा अमीर हैं ईरा खान

आमिर खान के दामाद नुपुर पैसों के मामले में ईरा खान के सामने कहीं नहीं टिकते हैं। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो उनके ससुर आमिर खान 1800 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। 

Image credits: INSTAGRAM

शादीशुद से प्यार,बन गई बिन ब्याही मां,अब बेटी बॉलीवुड की सुपरस्टार

सामने आई राहा कपूर की पहली झलक,ऐसी दिखती हैं 'लिटिल आलिया'

अरबाज खान की दुल्हनियां संग बेटे अरहान ने किया डांस,Video वायरल

21 साल का बेटा बनेगा बाराती, 56 की उम्र में अरबाज खान की दूसरी शादी