Hindi

लिवइन रिलेशन, Gay होने का शक, टू टाइमिंग, मुश्किलों से हुई थी शादी

Hindi

बॉलीवुड का पॉवर कपल

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना  बॉलीवुड का पॉवर कपल कहा जाता है।  इनके रिश्ते में कभी कोई खटास या कंट्रोवर्सी सुनने को नहीं मिली। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

लिव-इन रिलेशनशिप में था कपल

लेकिन क्या आप जानते हैं है शादी से दो साल पहले तक ये कपल लिव-इन रिलेशनशिप में रहा था जिसे खुद   ट्विंकल खन्ना  ने बताया  था कि. 


 

Image credits: our own
Hindi

अक्षय के सामने शर्त

ट्विंकल ने बताया था कि जब अक्षय ने शादी के लिए पूछा था तब वह आमिर खान के साथ मेला की शूटिंग कर रही थीं।अक्षय के सामने शर्त रखी थी कि फिल्म फ्लॉप हो गई तो वह शादी कर लेंगी। 

 

Image credits: our own
Hindi

अक्षय से शादी के लिए हां

 फिल्म बनी और खुशकिस्मती कहें या इत्तेफाक आमिर और ट्विंकल की फिल्म फ्लॉप हो गई।  फिल्म फ्लॉप होने के बाद ट्विंकल ने अक्षय से शादी के लिए हां कर दी थी। 

Image credits: our own
Hindi

डिंपल कपाड़िया ने रखी थी ये शर्त

अक्षय ट्विंकल के घर रिश्ते की बात करने के लिए पहुंचे तो डिंपल कपाड़िया  ने दोनों को लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए कहा था क्यूंकि डिंपल को शक था की अक्षय gay है  

 

 

Image credits: our own
Hindi

शादी के बंधन में बंधे अक्षय ट्विंकल

डिंपल ने शर्त रखते हुए कहा सब सही रहा तो शादी से ऐतराज नहीं होगा। अक्षय कुमार ने ट्विंकल की मां डिंपल की इस शर्त को पूरा किया और फिर दोनों साल 2001 में शादी के बंधन में बंधे। 

Image credits: our own

बेडरूम में Arjun संग सेक्स टॉयज़ यूज़ करती हो- Malaika से डायरेक्ट सवाल

बहन के साथ न्यूड वीडियो, पाकिस्तानी जेल की हवा- अब पहुंची उमरा करने

दो बार रंगे हाथ पकड़ा, कान पकड़ कर मांगी माफ़ी, फिर किया बेवफाई

ब्लाउज़ हटाओ, या फिल्म छोड़ो- ऐसे बनी थीं माधुरी दीक्षित सुपरस्टार