लिवइन रिलेशन, Gay होने का शक, टू टाइमिंग, मुश्किलों से हुई थी शादी
bollywood Apr 02 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
बॉलीवुड का पॉवर कपल
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड का पॉवर कपल कहा जाता है। इनके रिश्ते में कभी कोई खटास या कंट्रोवर्सी सुनने को नहीं मिली।
Image credits: our own
Hindi
लिव-इन रिलेशनशिप में था कपल
लेकिन क्या आप जानते हैं है शादी से दो साल पहले तक ये कपल लिव-इन रिलेशनशिप में रहा था जिसे खुद ट्विंकल खन्ना ने बताया था कि.
Image credits: our own
Hindi
अक्षय के सामने शर्त
ट्विंकल ने बताया था कि जब अक्षय ने शादी के लिए पूछा था तब वह आमिर खान के साथ मेला की शूटिंग कर रही थीं।अक्षय के सामने शर्त रखी थी कि फिल्म फ्लॉप हो गई तो वह शादी कर लेंगी।
Image credits: our own
Hindi
अक्षय से शादी के लिए हां
फिल्म बनी और खुशकिस्मती कहें या इत्तेफाक आमिर और ट्विंकल की फिल्म फ्लॉप हो गई। फिल्म फ्लॉप होने के बाद ट्विंकल ने अक्षय से शादी के लिए हां कर दी थी।
Image credits: our own
Hindi
डिंपल कपाड़िया ने रखी थी ये शर्त
अक्षय ट्विंकल के घर रिश्ते की बात करने के लिए पहुंचे तो डिंपल कपाड़िया ने दोनों को लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए कहा था क्यूंकि डिंपल को शक था की अक्षय gay है
Image credits: our own
Hindi
शादी के बंधन में बंधे अक्षय ट्विंकल
डिंपल ने शर्त रखते हुए कहा सब सही रहा तो शादी से ऐतराज नहीं होगा। अक्षय कुमार ने ट्विंकल की मां डिंपल की इस शर्त को पूरा किया और फिर दोनों साल 2001 में शादी के बंधन में बंधे।