Bollywood

दो बार रंगे हाथ पकड़ा, कान पकड़ कर मांगी माफ़ी, फिर किया बेवफाई

Image credits: our own

बेस्ट ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन जोड़ी

एक वक्त था जब रणबीर और दीपिका को बॉलीवुड की बेस्ट ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन जोड़ी माना जाता था। फैंस के दिलों पर ये जोड़ी राज करती थी। 

 

Image credits: our own

ब्रेकअप  बना डिप्रेशन

बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।   रिश्ते में मिले धोखे की वजह से पूरी तरह डिप्रेशन में चली गई थीं।दीपिका ने खुद एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी।

 

Image credits: our own

रंगे हाथों पकड़े गए रणबीर

दीपिका ने रणबीर को दूसरी अभिनेत्री के साथ रंगे हाथों पकड़ा था। हालांकि रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद रणबीर ने दीपिका से माफ़ी भी मांगी थी। 

 

Image credits: our own

सेक्स का मतलब सिर्फ फिजिकल होना नहीं

दीपिका ने  कहा था 'मेरे लिए सेक्स का मतलब सिर्फ फिजिकल होना नहीं, बल्कि इमोशन्स भी जुड़ते हैं। मैं जब भी किसी रिश्ते में रही, चीट करने से अच्छा है कि मैं सिंगल रहूं और मस्ती करूं।

 

 

Image credits: our own

धोखा देना आदत थी

दीपिका ने बताया कि उसने जब मुझे पहली बार धोखा दिया था तब मुझे लगा कि इस रिलेशनशिप में या फिर मुझमें कोई दिक्कत होगी। लेकिन जब धोखा देना किसी की आदत ही हो तो वो यही करता है।'

Image credits: our own

डिप्रेशन से बाहर आ गयी

दीपिका ने बताया की मुझे उन सब चीजों से बाहर आने में काफी वक्त लगा। लेकिन अब जब मैं उन सब चीजों से बाहर आ गई हूं तो कोई भी मुझे इस वक्त में वापस नहीं ले जा सकता। 

Image credits: our own

खुशहाल जीवन बिता रही हैं  दीपिका

 दीपिका इस समय एक खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रही हैं। साल 2018 में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी कर ली थी। शादी से पहले दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट भी किया था।

Image credits: our own

और रणबीर कि भी शादी हो गई

रणबीर कपूर ने भी आलिया भट्ट से शादी कर ली , दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम राहा है  

Image credits: our own

क्या थी मजबूरी , अंकिता लोखंडे ने फ्री में किया सावरकर में काम

ब्लाउज़ हटाओ, या फिल्म छोड़ो- ऐसे बनी थीं माधुरी दीक्षित सुपरस्टार

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की न्यू लीड होगी ये हॉट एक्ट्रेस..

पिता CA, मां प्रोफेसर, बेटी इंजीनियरिंग छोड़ बन गयी Actress