अमिताभ के सामने माधुरी को हटाना था ब्लाउज , मना करने पर कहा गुडबाय
bollywood Mar 23 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
लम्बे समय तक बॉलीवुड पर किया राज
माधुरी दीक्षित ने अपने कॅरियर में शानदार फिल्मे की हैं। अपने दौर के हर सुपर स्टार्स के साथ काम किया है और कई अवार्ड अपनी झोली में डाला
Image credits: our own
Hindi
उतार चढ़ाव का दौर देखा
लेकिन समझौता न करने पर फिल्मो से हाथ भी धोना पड़ा। संघर्ष के दौर से भी गुज़रना पड़ा। एक ऐसा ही किस्सा हम बताएंगे जब माधुरी को फिल्म से निकाल दिया गया था।
Image credits: our own
Hindi
कामयाबी के दौर में रिजेक्शन
निर्देशक टीनू आनंद ने 1989 में 'शनाख्त' के लिए अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित को साइन किया गया था।उस समय, माधुरी दीक्षित हाल ही में 'तेज़ाब' और 'राम लखन' से सफल हुई थीं।
Image credits: our own
Hindi
ब्रा पहनने से किया मना
एक इंटरव्यू में टीनू आनंद ने याद किया कि शूटिंग के पहले दिन कॉस्ट्यूम को लेकर माधुरी से बहस हो गई थी। वह चाहते थे कि अभिनेत्री स्क्रीन पर ब्रा पहने लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
Image credits: our own
Hindi
ये था सीन
टीनू ने बताया था की फिल्म के इस सीन में अमिताभ को विलेन ने चेन से बांध दिया और उसे बचाने के लिए माधुरी कहती हैं कि चेन से बंधे आदमी को क्यों मार रहे हो जब ये औरत तुम्हारे सामने है।
Image credits: our own
Hindi
ब्लाउज़ रिमूव करने वाला सीन
टीनू कहते हैं कि माधुरी को ये सीन नैरेट किया था तब बता दिया था कि 'तुम्हें ब्लाउज रिमूव करना होगा और मैं झाडियों से कुछ नहीं छुपाऊंगा क्योंकि सीन में तुम हीरो की मदद कर रही हो।
Image credits: our own
Hindi
खुद ब्रा डिज़ाइन करने का ऑप्शन
टीनू ने यहां तक कहा कि इस सीक्वेंस के लिए माधुरी से अपनी ब्रा खुद डिजाइन करने के लिए कहा था।' लेकिन यह ब्रा होनी चाहिए क्योंकि आप ब्लाउज खोल रही हैं, खुद को पेश कर रही हैं।''
Image credits: our own
Hindi
और माधुरी को फिल्म से निकाल दिया
माधुरी ने सीन से मना किया और टीनू ने कहा ठीक है, पैकअप करो, फिल्म को अलविदा कहो। मैं अपनी शूटिंग रद्द कर दूंगा।''