Bollywood
माधुरी दीक्षित ने अपने कॅरियर में शानदार फिल्मे की हैं। अपने दौर के हर सुपर स्टार्स के साथ काम किया है और कई अवार्ड अपनी झोली में डाला
लेकिन समझौता न करने पर फिल्मो से हाथ भी धोना पड़ा। संघर्ष के दौर से भी गुज़रना पड़ा। एक ऐसा ही किस्सा हम बताएंगे जब माधुरी को फिल्म से निकाल दिया गया था।
निर्देशक टीनू आनंद ने 1989 में 'शनाख्त' के लिए अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित को साइन किया गया था।उस समय, माधुरी दीक्षित हाल ही में 'तेज़ाब' और 'राम लखन' से सफल हुई थीं।
एक इंटरव्यू में टीनू आनंद ने याद किया कि शूटिंग के पहले दिन कॉस्ट्यूम को लेकर माधुरी से बहस हो गई थी। वह चाहते थे कि अभिनेत्री स्क्रीन पर ब्रा पहने लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
टीनू ने बताया था की फिल्म के इस सीन में अमिताभ को विलेन ने चेन से बांध दिया और उसे बचाने के लिए माधुरी कहती हैं कि चेन से बंधे आदमी को क्यों मार रहे हो जब ये औरत तुम्हारे सामने है।
टीनू कहते हैं कि माधुरी को ये सीन नैरेट किया था तब बता दिया था कि 'तुम्हें ब्लाउज रिमूव करना होगा और मैं झाडियों से कुछ नहीं छुपाऊंगा क्योंकि सीन में तुम हीरो की मदद कर रही हो।
टीनू ने यहां तक कहा कि इस सीक्वेंस के लिए माधुरी से अपनी ब्रा खुद डिजाइन करने के लिए कहा था।' लेकिन यह ब्रा होनी चाहिए क्योंकि आप ब्लाउज खोल रही हैं, खुद को पेश कर रही हैं।''
माधुरी ने सीन से मना किया और टीनू ने कहा ठीक है, पैकअप करो, फिल्म को अलविदा कहो। मैं अपनी शूटिंग रद्द कर दूंगा।''