Bollywood

आलिया के बर्थडे में पति रणबीर ने रखी ग्रेंड पार्टी, पहुंची ईशा अंबानी

Image credits: social media

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मनाया 31वां बर्थडे

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कल मुंबई के ताज होटल में 31 बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन किया। 

Image credits: social media

दोस्त ईशा अंबानी आईं नज़र

मुंबई के होटल में हुए सेलिब्रेशन में आलिया भट्ट की दोस्त और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी दिखाई पड़ी। ईशा अंबानी ने शिमरी ब्लू-ब्लैक कलर प्लाजो ब्लैक फुल स्लीव्स टॉप पहना था।

Image credits: social media

पत्नी श्र्लोका के साथ आकाश अंबानी ने भी किया सेलिब्रेशन

आलिया भट्ट की बर्थडे पार्टी में मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी भी नज़र आएं। उनके साथ पत्नी  श्र्लोका भी थीं। 

Image credits: social media

आलिया भट्ट की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अंबानी परिवार के सदस्य

आलिया भट्ट की बर्थडे पार्टी में आकाश अंबानी, ईशा अंबानी के साथ ही आनंद पीरामल भी दिखाई पड़े। आनंद पीरामल ईशा अंबानी के हसबैंड हैं। 

Image credits: social media

आलिया ने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे

आलिया भट्ट के ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशमन में परिवार के सदस्य भी नज़र आएं। आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, बहन शाहीन, पति रणबीर कपूर नज़र आए। 

Image credits: social media

ईशा अंबानी से है खास दोस्ती

कम ही लोगों को पता है कि ईशा अंबानी आलिया भट्ट की अच्छी दोस्त हैं। ईशा अंबानी को कम ही मौको पर बर्थडे पर स्पॉट किया जाता है। जब बात दोस्त की हो तो ईशा जरूर समय निकाल लेती हैं।

Image credits: social media

बर्थडे पर पहनी थी खास ड्रेस

आलिया ने अपने बर्थडे पर गोल्डन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस जींस के साथ कैरी की थी। उनका लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। 

Image credits: social media

ये हैं वो सेलेब्स जो रमजान में रखते हैं रोज़ा

किवी से लेकर च्यूंगम तक की ड्रेस बनाने वाली उर्फी जावेद अब फिल्मों में

जेठालाल के बेटे टप्पू को दे बैठी 'बबीता जी',रियल लाइफ में की सगाई

Kiara-Katrina नहीं इस हीरोइन ने शादी में पहना 90 लाख का लहंगा