किवी से लेकर च्यूंगम तक की ड्रेस बनाने वाली उर्फी जावेद अब फिल्मों में
bollywood Mar 14 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
फिल्मों में नज़र आ सकती हैं उर्फी जावेद
अतरंगी कपड़ों, फलों या फिर च्युंगम की ड्रेस में लाइमलाइट लूटने वाली बोल्ड बिग बॉस फेम उर्फी जावेद को भला कौन नहीं जानता है। खबर है कि अब उर्फी फिल्मों में भी दिख सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लव, सेक्स और धोखा के पार्ट 2 में दिख सकती हैं उर्फी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्फी जावेज दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा के पार्ट 2 में अपने जलवे बिखेर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
तो क्या फिल्म में बोल्ड रोल करेंगी उर्फी
उर्फी जावेद फिल्म में काम करेंगी या नहीं, उनका रोल कैसा होगा? अब तक इस बारे में न तो उर्फी ने कंफर्म किया और न ही मेकर्स ने।
Image credits: instagram
Hindi
उर्फी के फैंस के लिए है खुशखबरी
हॉट एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ उर्फी फिल्म में नज़र आ सकती हैं। वैसे इस बात को सुनकर ही उर्फी के फैंस बहुत खुश हैं कि उनकी फेवरेट उर्फी जल्द फिल्मों में दिखेगी।
Image credits: instagram
Hindi
बोल्ड ड्रेस से भरा है उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम
अगर आप उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम पेज को चेक करेंगे तो एक से बढ़कर एक अतरंगी ड्रेस में उर्फी दिख जाएंगी। फैशन के चक्कर में फलों से लेकर मक्खी, रुपये सब की ड्रेस बना डाली हैं।
Image credits: instagram
Hindi
निगेटिविटी से हैं कोसो दूर हैं उर्फी जावेद
भले ही उर्फी को ट्रोलर्स कुछ भी कहें, अच्छी बात ये हैं कि उर्फी के ऊपर निगेटिविटी का कोई असर नहीं हैं। वो अपने फैंस के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया लाती ही रहती हैं।