Bollywood

किवी से लेकर च्यूंगम तक की ड्रेस बनाने वाली उर्फी जावेद अब फिल्मों में

Image credits: instagram

फिल्मों में नज़र आ सकती हैं उर्फी जावेद

अतरंगी कपड़ों, फलों या फिर च्युंगम की ड्रेस में लाइमलाइट लूटने वाली बोल्ड बिग बॉस फेम उर्फी जावेद को भला कौन नहीं जानता है। खबर है कि अब उर्फी फिल्मों में भी दिख सकती हैं। 

Image credits: instagram

लव, सेक्स और धोखा के पार्ट 2 में दिख सकती हैं उर्फी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्फी जावेज दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा के पार्ट 2 में अपने जलवे बिखेर सकती हैं। 

Image credits: instagram

तो क्या फिल्म में बोल्ड रोल करेंगी उर्फी

उर्फी जावेद फिल्म में काम करेंगी या नहीं, उनका रोल कैसा होगा? अब तक इस बारे में न तो उर्फी ने कंफर्म किया और न ही मेकर्स ने। 

Image credits: instagram

उर्फी के फैंस के लिए है खुशखबरी

हॉट एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ उर्फी फिल्म में नज़र आ सकती हैं। वैसे इस बात को सुनकर ही उर्फी के फैंस बहुत खुश हैं कि उनकी फेवरेट उर्फी जल्द फिल्मों में दिखेगी।  

Image credits: instagram

बोल्ड ड्रेस से भरा है उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम

अगर आप उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम पेज को चेक करेंगे तो एक से बढ़कर एक अतरंगी ड्रेस में उर्फी दिख जाएंगी।  फैशन के चक्कर में फलों से लेकर मक्खी, रुपये सब की ड्रेस बना डाली हैं।

Image credits: instagram

निगेटिविटी से हैं कोसो दूर हैं उर्फी जावेद

भले ही उर्फी को ट्रोलर्स कुछ भी कहें, अच्छी बात ये हैं कि उर्फी के ऊपर निगेटिविटी का कोई असर नहीं हैं। वो अपने फैंस के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया लाती ही रहती हैं। 

Image credits: instagram

जेठालाल के बेटे टप्पू को दे बैठी 'बबीता जी',रियल लाइफ में की सगाई

Kiara-Katrina नहीं इस हीरोइन ने शादी में पहना 90 लाख का लहंगा

करीना-करिश्मा की है गजब बॉन्डिंग, ये सेलेब्स सिस्टर्स भी देती हैं...

लाल लहंगा नहीं हुआ है आउट, मीरा-प्रियंका चोपड़ा के साथ ये एक्ट्रेस....