Bollywood

करीना-करिश्मा की है गजब बॉन्डिंग, सेलेब्स सिस्टर्स के सिबलिंग गोल्स

Image credits: social media

बड़ी बहन करिश्मा ने किए खुलासे

करिश्मा कपूर जल्द ही फिल्म होमी अदानिया में नज़र आने वाली हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान करिश्मा ने करीना कपूर को लेकर कुछ खुलासे किए।

Image credits: social media

करीना ले लेती थी बड़ी बहन करिश्मा की जींस

करिश्मा कहती हैं कि करीना बचपन में मेरी सारी जींस ले लेती थीं और वापस भी नहीं करती थी। 

Image credits: social media

बचपन में शरारती थी करीना

करिश्मा कपूर की इस बात से तो साफ पता चल रहा है कि करीना कपूर बचपन में शरारती थीं। वैसे दोनों बहन की बॉन्डिंग अक्सर फोटोज में नज़र आ जाती है। 

Image credits: social media

अच्छी बहन हैं करिश्मा कपूर

एक सवाल के जवाब में करिश्मा ने कहा कि मैं अच्छी बहन हूं और मैंने करीना को कभी भी बुली नहीं किया है। बॉलिवुड की ऐसी और भी सिस्टर्स हैं जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करती हैं। 
 

Image credits: social media

आलिया और शाहीन भट्ट में है खास बॉन्डिंग

आलिया भट्ट  बहन शाहीन भट्ट के साथ खास बॉन्ड शेयर करती है। दोनों एक-दूसरे से प्यार जताने का मौका नहीं छोड़ते हैं।  

Image credits: social media

एक-दूसरे को सपोर्ट करती हैं जाह्नवी और खुशी कपूर

श्री देवी की बेटियां बॉलिवुड में सिस्टर गोल्स देते हुए दिखती हैं। जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर कई मौकों में एक-दूसरे को सपोर्ट करती नज़र आई हैं। 

Image credits: social media

मुश्किल हालातों में शिल्पा और शमिता की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग

शिल्पा शेट्टी और शमिता का बॉन्डिंग के बारे में हर कोई जानता है। मुश्किल हालातों में शमिता ने बड़ी बहन शिल्पा का हमेशा साथ दिया है। 

Image credits: social media

लाल लहंगा नहीं हुआ है आउट, मीरा-प्रियंका चोपड़ा के साथ ये एक्ट्रेस....

इतने महंगे होटल में शादी करेंगे Kriti-Pulkit,किराया जान चकरा जाएगा सिर

कई देशों की इकोनॉमी से बड़ा इन 10 हॉलीवुड फिल्मों का बजट,एक तो...

इन महिला प्रधान फिल्मों की आज भी होती है तारीफ,मचा चुकी हैं धमाल..