करीना-करिश्मा की है गजब बॉन्डिंग, सेलेब्स सिस्टर्स के सिबलिंग गोल्स
bollywood Mar 13 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
बड़ी बहन करिश्मा ने किए खुलासे
करिश्मा कपूर जल्द ही फिल्म होमी अदानिया में नज़र आने वाली हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान करिश्मा ने करीना कपूर को लेकर कुछ खुलासे किए।
Image credits: social media
Hindi
करीना ले लेती थी बड़ी बहन करिश्मा की जींस
करिश्मा कहती हैं कि करीना बचपन में मेरी सारी जींस ले लेती थीं और वापस भी नहीं करती थी।
Image credits: social media
Hindi
बचपन में शरारती थी करीना
करिश्मा कपूर की इस बात से तो साफ पता चल रहा है कि करीना कपूर बचपन में शरारती थीं। वैसे दोनों बहन की बॉन्डिंग अक्सर फोटोज में नज़र आ जाती है।
Image credits: social media
Hindi
अच्छी बहन हैं करिश्मा कपूर
एक सवाल के जवाब में करिश्मा ने कहा कि मैं अच्छी बहन हूं और मैंने करीना को कभी भी बुली नहीं किया है। बॉलिवुड की ऐसी और भी सिस्टर्स हैं जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करती हैं।
Image credits: social media
Hindi
आलिया और शाहीन भट्ट में है खास बॉन्डिंग
आलिया भट्ट बहन शाहीन भट्ट के साथ खास बॉन्ड शेयर करती है। दोनों एक-दूसरे से प्यार जताने का मौका नहीं छोड़ते हैं।
Image credits: social media
Hindi
एक-दूसरे को सपोर्ट करती हैं जाह्नवी और खुशी कपूर
श्री देवी की बेटियां बॉलिवुड में सिस्टर गोल्स देते हुए दिखती हैं। जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर कई मौकों में एक-दूसरे को सपोर्ट करती नज़र आई हैं।
Image credits: social media
Hindi
मुश्किल हालातों में शिल्पा और शमिता की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग
शिल्पा शेट्टी और शमिता का बॉन्डिंग के बारे में हर कोई जानता है। मुश्किल हालातों में शमिता ने बड़ी बहन शिल्पा का हमेशा साथ दिया है।