Bollywood

पति की Girlfriend को पत्नी ने डिनर पर दिया दावत-एक रात में हुआ BreakUp

Image credits: our own

अमिताभ रेखा और जया का लव ट्रायंगल आज भी रहता है चर्चा में

जया बच्चन और अमिताभ की शादी को 51 साल हो चुके  हैं लेकिन आज भी रेखा के बगैर अमिताभ का ज़िक्र अधूरा ही रहता है।  चलिए बताते हैं कैसे जया ने रेखा और अमिताभ को अलग किया था। 

Image credits: our own

5 साल चला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

जया की अमिताभ से 1973 में शादी हुई थी शादी के बाद अमिताभ बच्चन और रेखा ने साल 1976 फिल्म दो अंजाने के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। दोनों का अफेयर 5 साल रहा। 

Image credits: our own

पति की गैर मौजूदगी में जया ने दिया रेखा को दावत

जया को जब अमिताभ और रेखा के अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने  रेखा को अपने घर पर डिनर के लिए इनवाइट किया।  डिनर का आयोजन तब किया गया जब बिग बी शहर से बाहर थे। 

Image credits: our own

प्रेम से नहीं थी जया कोकोई आपत्ति

रेखा ने स्टारडस्ट को बताया ,“जया को तब तक कोई आपत्ति नहीं थी जब तक वह सोचती थी कि उनका पति केवल प्रेम कर रहा है।जब लगा कि वह इमोशनल रूप से जुड़ा हुआ है,तभी ये उन्हें हर्ट करने लगा।

Image credits: our own

जया ने रेखा की आवभगत  किया

 रेखा जया के इन्विटेशन पर डिनर के लिए पहुंचीं, उन्हें लगा था कोई बहस या तकरार होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बल्कि जया ने उनकी बहुत आवभगत  किया। 

Image credits: our own

डिनर के बाद जया ने सुनाया फैसला

खाने के बाद जब रेखा वापिस जाने लगीं तो जया ने रेखा से कहा 'चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को कभी नहीं छोडूंगी'."

 

 

 

 

Image credits: our own

और हो गया ब्रेकअप

जया की इस बात को सुन कर रेखा ने अमिताभ से हमेशा के लिए रिश्ता ख़त्म कर लिया।  आज भी दोनों का आमना सामना होता है तो दोनों कतरा के निकल जाते हैं।

Image credits: our own

Bf की पत्नी की सौतन बनना चाहती थी, प्यार में बेचे गहने-मिला धोखा

लिवइन रिलेशन, Gay होने का शक, टू टाइमिंग, मुश्किलों से हुई थी शादी

बेडरूम में Arjun संग सेक्स टॉयज़ यूज़ करती हो- Malaika से डायरेक्ट सवाल

बहन के साथ न्यूड वीडियो, पाकिस्तानी जेल की हवा- अब पहुंची उमरा करने