Hindi

Bf की पत्नी की सौतन बनना चाहती थी, प्यार में बेचे गहने-मिला धोखा

Hindi

एक साथ 18 फिल्मे

राज कपूर और नरगिस ने एक साथ 18 फिल्मे की , रील लाइफ के साथ रियल लाइफ में भी दोनों का प्यार परवान चढ़ा लेकिन ये प्यार शादी तक न पहुंच  सका।  

 

Image credits: our own
Hindi

9 साल तक किया डेट

शादी शुदा होते हुए भी राजकपूर ने नरगिस को 9 साल तक डेट किया और आश्वासन दिलाते रहे कि वो उनसे शादी करेंगे। 

 

Image credits: our own
Hindi

नरगिस ने बेच दिए गहने

राजकपूर पर जब बुरा वक़्त आया तो नरगिस ने उनके लिए अपने गहने तक बेच दिए  थे। 

 

Image credits: our own
Hindi

राजकपूर ने किया शादी से मना

 नरगिस को पूरी उम्‍मीद थी कि राज कपूर उनसे शादी कर लेंगे, मगर राज कपूर ने नरगिस को यह बात साफ कर दी थी कि वह अपने बच्‍चों की मां को कभी भी अकेला नहीं छोड़ सकते। 

 

Image credits: our own
Hindi

नरगिस ने खाई कसम

इस बात से खफा  नरगिस ने आरके स्‍टूडियो द्वारा बनी फिल्‍म 'जागते रहो' में काम करने के बाद कभी भी इस स्‍टूडियो में पैर न रखने की कसम खा ली और  को-स्‍टार सुनील दत्‍त से शादी कर ली थी।
 

Image credits: our own
Hindi

ऋषि कपूर ने किया था खुलासा

अपनी किताब 'खुल्‍लम-खुल्‍ला' में ऋषि कपूर ने इन  तमाम बातों  का जिक्र किया है और अपने पिता राज कपूर की लव लाइफ के बारे में खुल कर लिखा है। 

Image credits: our own
Hindi

बेटे की सगाई में नरगिस की दावत

ऋषि कपूर की सगाई में नरगिस को भी invite किया गया था ,नरगिस बहुत नर्वस थीं और तब राज कपूर की पत्नी ने नरगिस का ग्रैंड वेलकम किया  था जिसके बाद वो कम्फर्टेबल हुई थीं। 

Image credits: our own

लिवइन रिलेशन, Gay होने का शक, टू टाइमिंग, मुश्किलों से हुई थी शादी

बेडरूम में Arjun संग सेक्स टॉयज़ यूज़ करती हो- Malaika से डायरेक्ट सवाल

बहन के साथ न्यूड वीडियो, पाकिस्तानी जेल की हवा- अब पहुंची उमरा करने

दो बार रंगे हाथ पकड़ा, कान पकड़ कर मांगी माफ़ी, फिर किया बेवफाई