उदित नारायण से लेकल Akon तक, प्री वेडिंग में आज मचा सकते हैं धमाल!
Image credits: instagram
पत्नी संग टाइगर प्रिंट शर्ट में मार्क दिखे खूबसूरत
अनंत की प्री वेडिंग के दूसरे दिन वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर विजिट का प्रोग्राम हैं। मार्क जुकरबर्ग ने पत्नी संग टाइगर प्रिंट वाले आउटफिट की बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है।
Image credits: instagram
प्री वेंडिंग के दूसरे दिन इंडियन सिंगर का धमाल
प्री-वेडिंग के दूसरे दिन मशहूर गायक उदित नारायण, सुखविंदर सिंह और प्रीतम परफॉर्म कर सकते हैं। तीनों एक साथ एयरपोर्ट में दिखाई दिए। आज इन तीनों सिंगर्स के सुरों का जादू चलेगा।
Image credits: virender
अमेरिकन सिंगर Akon बिखेर सकते हैं जलवा!
अमेरिकन सिंगर Akon की टीम जामनगर पहुंच चुकी है। उम्मीद है कि अनंत की प्री-वेडिंग के दूसरे दिन Akon परफॉर्मेंस कर सकते हैं।
Image credits: virender
विकी के साथ नज़र आई कैटरीना कैफ
अनंत की प्री-वेडिंग के दूसरे दिन विकी कौशल के साथ ही कैटरीना कैफ, शाहिद कपूर भी नज़र आए।
Image credits: virender
वापस जाती दिखीं एक्ट्रेस श्रृद्दा कपूर
एक्ट्रेस श्रृद्दा कपूर प्री वेडिंग के दूसरे दिन जामनगर एयरपोर्ट में दिखाई पड़ी। प्री-वेडिंग के पहले दिन के फंक्शन को अटेंड करने श्रृद्दा कपूर आई थीं।
Image credits: virender
बेटे की प्री वेंडिंग देख रही है दुनिया
मुकेश अंबानी छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसीलिए प्री-वेडिंग का ग्रांड सेलिब्रेशन हो रहा है। शादी जुलाई में होगी।