Bollywood

लव,सगाई और धोखा ! इस वजह से अक्षय ने किया रवीना को Cheat

Image credits: our own

49 साल की हुईं रवीना टंडन

80 की दशक की सुपरस्टार रवीना टंडन 49 साल की हो गई हैं। वह अभी भी उतनी ही खूबसूरत हैं लेकिन क्या आप जानते हैं रवीना टंडन का फर्स्ट लव कौन था और वो किस पर दिल हार गई थीं?

Image credits: our own

बड़े पर्दे की केमिस्ट्री ने धड़काया रवीना का दिल

रवीना बड़े पर्दे ऐसे हीरो के साथ काम करती थी जिनके साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती। यहां तक डायरेक्टर दोनों को एक साथ साइन करने के लिए तैयार थे।

 

 

 

Image credits: our own

सुपरहिट थी अक्षय कुमार-रवीना टंडन की जोड़ी

दरअसल, हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की। रवीना अक्षय से बेइंतिहा मोहब्बत करती थीं। बड़े पर्दे पर दोनों की जोड़ी कहर मचाती लेकिन एक विवाद ने दोनों को हमेशा के लिए अलग कर दिया। 

 

 

Image credits: our own

फिल्म मोहरा से प्यार चढ़ा परवान

मीडिया रिपोर्ट्स बताती है कि दोनों ने कई फिल्मों में रोमांस किया और असल जिंदगी में भी एक-दूसरे से मोहब्बत करने लगे। 1994 में आई मोहरा के बाद दोनों का इश्क परवान चढ़ने लगा। 

 

 

Image credits: our own

अक्षय के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने को तैयारी थीं रवीना

रवीना अक्षय के प्यार में इस कदर पागल थीं कि वह अपना बॉलीवुड इंडस्ट्री भी छोड़ने को राजी थीं। बता दें, जिस वक्त अक्षय-रवीना इश्क लड़ा रहे थे उस वक्त रवीना का करियर पीक पर था। 

Image credits: our own

रवीना-अक्षय की हो गई थी सगाई

रवीना और अक्षय ने सगाई कर ली थी। अफवाह तो ये भी थी दोनों की शादी हो चुकी है लेकिन दोनों ने इसे कभी स्वीकार नहीं किया। बताया जाता है, सगाई के बाद अक्षय ने रवीना को चीट किया था। 

 

 

Image credits: our own

अक्षय के धोखे से टूट गई थीं रवीना

रवीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें उस शख्स से धोखा मिला था जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करती थीं। कहा जाता है,ब्रेकअप की वजह शिल्पा शेट्टी थीं। अक्षय शिल्पा को डेट कर रहे थे। 

Image credits: our own

अक्षय से नफरत करने लगी रवीना

रवीना को धोखा बर्दाश्त नहीं हुआ उन्होंने सालों तक अक्षय के साथ कोई फिल्म साइन नहीं की लेकिन कई सालों बाद welcome to the jungle में दोनों साथ नजर आएंगे। फिल्म 2024 में रिलीज होगी।

 

 

Image credits: our own

लग्जरी कारों की शौकीन है ये एक्ट्रेस,महंगी कार के लिए बहा दिए करोड़ों

पहली बार पिया के लिए Karwa Chauth का व्रत रखेंगी ये 5 एक्ट्रेस

क्या आप जानते है की Shahrukh Khan की तीन बार शादी हुई है ?

रातों रात मिली शोहरत,फिर बर्बाद हुआ करियर,ऐसी Life जी रही ये एक्ट्रेस