Bollywood
टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार सोमवार को राजधानी लखनऊ में अपकमिंग मूवी बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के लिए मौजूद थे।
अपनी चहेते स्टार्स को देखने के लिए लखनऊ के घंटाघर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी और हर हाथ स्टंट बाजी का वीडियो बनाने लगा।
शूटिंग के दौरान टाइगर और अक्षय ने हवा में स्टंटबाज़ी किया जिसे देखकर फैंस रोमांचित हो उठे।
टाइगर को करीब से देखने के लिए फैंस पेड़ों पर चढ़ गए वीडियो बनाया और कोशिश किया कि अपने चहेते स्टार को एक बार छू कर देखें।
स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने किक बॉक्सिंग जैसे एक्शन भी किया।
तभी किसी नाराज व्यक्ति ने अक्षय कुमार पर चप्पल फेंक दिया जिसके बाद मौजूद लोगों ने मंच पर चप्पल चलाना शुरु कर दिया।
देखते देखते भीड़ बेकाबू हो गई और लोगों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी डंडे चलाने पड़े।
सौतन को आते थे Divya Bharti के सपने! कहती...
48 घंटे तक कमरे में अकेली रही एक्ट्रेस, फिर बाहर निकली मौत की खबर..
भाग्यश्री सहित ये एक्ट्रेस रातोंरात बनीं स्टार और फिर हुईं गायब...
जेनेलिया डिसूजा के इस लुक का तो कोई भी हो सकता है दीवाना...