Bollywood

आसमान में एक्टर, ज़मीन पर चप्पल और लाठी,आपस में भिड़ेak अक्षय और टाइगर

Image credits: our own

घंटाघर पहुंचे टाइगर और खिलाड़ी कुमार

टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार सोमवार को राजधानी लखनऊ में अपकमिंग मूवी बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के लिए मौजूद थे।

Image credits: our own

लाखों की तादाद में जमा हुए लोग

अपनी चहेते स्टार्स को देखने के लिए लखनऊ के घंटाघर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी और हर हाथ स्टंट बाजी का वीडियो बनाने लगा।

Image credits: our own

हवा में स्टंट

शूटिंग के दौरान टाइगर और अक्षय ने हवा में स्टंटबाज़ी किया जिसे देखकर फैंस रोमांचित हो उठे।

Image credits: our own

पेड़ पर चढ़े फैंस

टाइगर को करीब से देखने के लिए फैंस पेड़ों पर चढ़ गए वीडियो बनाया और कोशिश किया कि अपने चहेते स्टार को एक बार छू कर देखें।

Image credits: our own

टाइगर ने किया किक बॉक्सिंग

स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने किक बॉक्सिंग जैसे एक्शन भी किया।

Image credits: our own

अक्षय पर फेंका चप्पल

तभी किसी नाराज व्यक्ति ने अक्षय कुमार पर चप्पल फेंक दिया जिसके बाद मौजूद लोगों ने मंच पर चप्पल  चलाना शुरु कर दिया।

 

Image credits: our own

पुलिस ने किया लाठी चार्ज

देखते देखते भीड़ बेकाबू हो गई और लोगों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी डंडे चलाने पड़े।

Image credits: our own

सौतन को आते थे Divya Bharti के सपने! कहती...

48 घंटे तक कमरे में अकेली रही एक्ट्रेस, फिर बाहर निकली मौत की खबर..

भाग्यश्री सहित ये एक्ट्रेस रातोंरात बनीं स्टार और फिर हुईं गायब...

जेनेलिया डिसूजा के इस लुक का तो कोई भी हो सकता है दीवाना...