48 घंटे तक कमरे में अकेली रही ये एक्ट्रेस, फिर बाहर निकली मौत की खबर..
bollywood Feb 24 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
मिस्ट्री बनकर रह गई थी इस एक्ट्रेस की मौत
तमिलनाडु के शहर शिवकासी में 13 अगस्त 1963 को जन्मी बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत की खबर एक मिस्ट्री बनकर रह गई।
Image credits: social media
Hindi
फैंस को लगा था बड़ा झटका
54 की उम्र में श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जिसने भी श्रीदेवी की निधन की खबर सुनी, यकीन कर पाना मुश्किल था।
Image credits: social media
Hindi
होटल के कमरे में मर चुकी थीं श्रीदेवी
24 फरवरी 2018 में श्रीदेवी दुबई के एक होटल के कमरे में मृत मिली थीं।उन्हें होटल के बाथटब में बेहोशी की हालत में देखकर डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया था।
Image credits: social media
Hindi
जब मौत की खबर आई थी बाहर
दुबई में पति बोनी कपूर के भांजे की शादी में गईं श्रीदेवी 48 घंटे तक कमरे में अकेली रही और फिर केवल उनकी मौत की खबर बाहर आई।
Image credits: social media
Hindi
लबालब भरा था टब में पानी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो श्रीदेवी टब में नहाने गई थी। जब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो लबालब भरे टब में श्रीदेवी की लाश पड़ी थी।
Image credits: social media
Hindi
बोनी कपूर ने किया था ये खुलासा
बोनी कपूर ने श्रीदेवी की मौत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि श्रीदेवी नो सॉल्ट डाइट लेती थी। इस कारण से उन्हें चक्कर आ जाते थे।
Image credits: social media
Hindi
दीं कई सफल फिल्में
'सोलहवां साल,'मिस्टर इंडिया','लाडला','जूली', 'चांदनी', 'आखिरी रास्ता' सहित कई सफल फिल्मे दीं। बॉलीवुड के इस फेमस एक्ट्रेस ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।