Chandrayaan 3 : बॉलीवुड में स्पेस साइंस पर बनी ये 7 धांसू फिल्में
Image credits: social media
Rocketry TheNambi Effect
साल 2022 में आर माधवन ( R Madhavan) की 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' ( Rocketry: The Nambi Effect ) रिलीज हुई थी। ये मूवी सुपरहिट हुई थी।
Image credits: social media
Koi Mil Gaya
राकेश रोशन ने अपने स्टार बेटे ऋतिक रोशन के साथ कोई मिल गया ( Koi Mil Gaya) मूवी बनाई थी। ये एलियन और उड़न तश्तरी की कहानी गूंथी गई थी । ये फिल्म सुपरहिट रही थी ।
Image credits: social media
Mission Mangal
अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' ( Mission Mangal ) साल 2019 में रिलीज़ हुई थी । मार्स मिशन की फिल्म दर्शकों पसंद आई थी।
Image credits: social media
Antariksham 9000 KMPH
साल 2018 में ही तेलुगू इंडस्ट्री में भी अंतरिक्ष पर फिल्म आई गई है । 'अंतरिक्षम 9000 KMPH' फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा का केंद्र बनी थी।
Image credits: social media
TIK TIK TIK
'टिक टिक टिक' ( tick tick tick ) साल 2018 में रिलीज़ हुई थी । इसमें कुछ सीन ऐेसे थे जो दर्शक हजम नहीं कर पाए । फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई थी ।
Image credits: social media
'Chand Par Chadhae' (1967)
टीपी सुंदरम और दारा सिंह ने साल 1967 में 'चांद पर चढ़ाई' ( Chand Par Chadhae ) नाम की फिल्म बनाई थी ।अंतरिक्ष विज्ञान पर बेस्ड स्टोरी को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था।
Image credits: social media
Kalai Arsi
भारत की फिल्म इंडस्ट्री में स्पेस साइंस पर बनी पहली मूवी कलई अरसी ( Kalai Arsi) थी। साल 1963 में रिलीज़ हुई इस मूवी में एमजी रामचंद्रन, पी. भानुमती ने अहम रोल प्ले किए थे।