Bollywood

कंगना रनौत आखिर क्यों इस्तेमाल नहीं करती सनस्क्रीन

Image credits: kangana ranaut instagram

कंगना ने धूप को बताया पार्टी

कंगना रनौत  ( kangana ranaut ) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, उनके पास कभी सनस्क्रीन नहीं रही: 'अगर मुझे धूप मिलती है, तो यह मेरे लिए एक पार्टी है ।

Image credits: kangana ranaut instagram

कंगना ने डिटेल में समझाई SUN की इंर्पोंटेंस

सनडे मॉर्निग कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सूरज की इम्पोर्टेंस के बारे में एक वीडियो शेयरकिया है। 

Image credits: kangana ranaut instagram

कंगना रनौत ने पूंजीवाद पर साधा निशाना

कंगना ने अपने कैप्शन में कहा कि यह 'पूंजीवाद' है जिसने हमें सूरज से डरना सिखाया है ।

Image credits: kangana ranaut instagram

कंगना रनौत ने सनस्क्रीन को बताया खतरनाक

कंगना ने कहा , "पूंजीवाद ने हमें सिर्फ अपनी आयटम  बेचने के लिए कई चीजें सिखाई हैं, और उनमें से सबसे बुरी बात 'सनस्क्रीन' है।

Image credits: kangana ranaut instagram

कंगना ने बताई असलियत

कंगना रनौत ने कहा कि सनस्क्रीन ने हमें सूरज और उसके जोखिम से डरना सिखाया है... जो बहुत हानिकारक है। 

Image credits: kangana ranaut instagram

कंगना रनौत ने बताई सनलाइट की अहमियत

कंगना रनौत ने कहा कि, सूर्य हमारे भगवान हैं, सूर्य से डरने की कोई बात नहीं है, मेरे पास सनस्क्रीन भी नहीं है... अगर मुझे सूर्य मिलता है तो यह मेरे लिए एक पार्टी है।

Image credits: kangana ranaut instagram

कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी

कंगना रनौत का वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अपनी तमिल फिल्म चंद्रमुखी 2 की रिलीज के लिए तैयारी कर रही हैं। 

Image credits: kangana ranaut instagram

kangana ranaut हैं बेहतरीन डांसर

चंद्रमुखी 2 में वह राजा के दरबार में एक नर्तकी की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी खूबसूरती और डांसिंग स्किल के लिए जानी जाती थी। 

Image credits: kangana ranaut instagram

कंगना रनौत का वर्क फ्रंट

चंद्रमुखी 2 मूवी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। उनके पास पाइपलाइन में तेजस और उनकी खुद के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म इमरजेंसी भी है।

Image credits: kangana ranaut instagram

एक्टर ही नहीं स्पोर्टसमैन भी हैं रणदीप हुड्डा, जीत चुके हैं कई पदक

किआरा आडवाणीने हाई स्लिट, कटआउट ड्रेस में फ्लान्ट किया कर्वी फिगर

यामी गौतम बनना चाहती थी IAS, पिता ने डायरेक्टर को भेज दी तस्वीर

नोरा फतेही ने व्हाइट टॉप में दिखाया बोल्ड अंदाज़, देखें तस्वीरें