इस एक्ट्रेस की शादी है खतरे में, इस साल इनका भी टूट चुका है रिश्ता..
bollywood Feb 22 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
रिश्ते में क्या आ गई है दरार?
खूबसूरत और फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस दिव्या खोसला और भूषण कुमार को रिश्ते को लेकर मीडिया में एक दुखी करने वाली खबर सामने आ रही है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या पति से अलग हो रही हैं एक्ट्रेस?
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस दिव्या खोसला और पति भूषण कुमार के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दिव्या ने कुमार सरनेम को अपने नाम से हटा दिया है।
Image credits: instagram
Hindi
अनफॉलो किया टी-सीरीज
पति का सरनेम हटाने के साथ ही उन्होंने अपने हसबैंड की कंपनी टी-सीरीज को अनफॉलो कर दिया है। इस एक्टिविटी को देखते हुए मीडिया में दोनों की तलाक की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
12 साल का है बेटा
एक्ट्रेस की शादी भूषण कुमार के साथ साल 2005 में हुई थी। दोनों का एक 12 साल का बेटा भी है। साल 2024 में कुछ और सेलेब्स के रिश्तें टूट चुके हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सानिया मिर्जा-शोएब
सानिया मिर्जा और शोएब खान के तलाक की खब़र साल 2024 में सामने आई। सानिया के फैंस को अचानक से जानकारी मिली जब शोएब ने तीसरी बार शादी कर ली।
Image credits: social media
Hindi
जल्द लेंगे ईशा और भरत तलाक
लंबी शादी के बाद ईशा देओल और भरत अब तलाक लेने जा रहे हैं। फैंस को इस बात का यकीन अब भी नहीं हो रहा है। कपल की दो बेटिया भी हैं।
Image credits: social media
Hindi
नायरा बनर्जी और निशांत हुए अलग
मीडिया रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि लंबे समय से एक-दूसरे को डेट करने वाले नायरा-निशांत इस साल अलग हो चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
एजाज और पवित्रा का हुआ ब्रेकअप
बिग बॉस में जब एजाज और पवित्रा आए थे तो सबको लगा था कि ये कपल एक-दूसरे से बहुत प्यार करता है। लंबी डेट के बाद इनका ब्रेकअप हो गया।