मिथुन चक्रवर्ती को ब्रेन स्ट्रोक ! बहु हुई कास्टिंग काउच का शिकार
bollywood Feb 11 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
अनुपमा की काव्य हैं मशहूर
टीवी शो अनुपमा की काव्या यानी मदालसा शर्मा बहुत पॉपुलर हैं इस शो के साथ -साथ इसमें कई किरदारों को निभाने वाले कलाकारों की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
Image credits: our own
Hindi
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं मदालसा
मदालसा शर्मा टीवी इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर रही हैं और उन्हों ने इस बात का खुलासा किया था कि जब वाह इंडस्ट्री में नई थीं तो उनके साथ भी कास्टिंग काउच की कोशिशें हुई थीं।
Image credits: our own
Hindi
लड़का लड़की दोनों को खतरा
मदालसा ने कहा था, चाहे लड़का हो या लड़की, दोनों को ही खतरा है। कोई भी प्रोफेशन हो, चाहे एक्ट्रेस हों या कोई कॉर्पोरेट फर्म, आप जहां भी जाओ, महिलाओं के आसपास हमेशा मर्द होते हैं।
Image credits: our own
Hindi
जहां कम्फर्ट नहीं वहां नहीं ठहरती
मदालसा ने कहा कई बार आप ऐसे लोगों से टकराते हैं जिनके साथआप कंफर्टेबल नहीं होते।मैं जब भी ऐसे लोगों के बीच फंसी हूं जिनके साथ मैं कंफर्टेबल नहीं हूं तो मैं वहां से निकल जाती हूं।
Image credits: our own
Hindi
मिथुन के बेटे से की शादी
मदालसा मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं। उन्होंने उनके बेटे महाअक्षय से शादी की है। शादी के बाद भी मदालसा ने टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक नहीं लिया और वह लगातार काम कर रही हैं।
Image credits: stockphoto
Hindi
साउथ इंडस्ट्री में काम करती हैं मदालसा
मदालसा साउथ की फिल्मों में काम करती हैं और वहां वह बेहद पॉपुलर हैं। मदालसा की मां भी गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रह चुकी हैं जिनका नाम शीला शर्मा है।
Image credits: our own
Hindi
मिथुन को ब्रेन स्ट्रोक
बीते दिनों मिथुन को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था हालांकि अब उनकी तबियत पहले से काफी बेहतर हैं।