लिवइन रिलेशन, कुंवारी मां, सिंगल मदर ! स्मोकिंग से परेशान है ऐक्ट्रेस
Hindi

लिवइन रिलेशन, कुंवारी मां, सिंगल मदर ! स्मोकिंग से परेशान है ऐक्ट्रेस

दो बार जीता राष्ट्रीय पुरस्कार
Hindi

दो बार जीता राष्ट्रीय पुरस्कार

कोंकणा सेन शर्मा अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती है।  इसी अभिनय से उन्होंने दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीता लेकिन कोंकणा की निजी लाइफ हमेशा चर्चा में रही। 
 

Image credits: our own
पिता पत्रकार मां एक्ट्रेस
Hindi

पिता पत्रकार मां एक्ट्रेस

कोंकणा के  पिता मुकुल शर्मा एक मशहूर पत्रकार थे जबकि मां अपर्णा सेन ऐक्ट्रेस थीं इसलिए अभिनय कोंकणा को विरासत में मिला। 
 

Image credits: our own
अभिनय ने दिलाया अवार्ड
Hindi

अभिनय ने दिलाया अवार्ड

कोंकणा की दो फिल्में 2006 में ‘ओमकारा’ और 2007 में ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में उनके अभिनय  के लिए लगातार दो वर्षों तक सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
 

Image credits: our own
Hindi

निजी जीवन रहा चर्चा में

कोंकणा अपनी फिल्मों की वजह से मशहूर हुईं। लेकिन उनकी निजी जिंदगी ने भी खूब चर्चा का तूफान खड़ा किया। खासकर जब पता चला की वो शादी से पहले से ही गर्भवती हो गई। 

 

Image credits: our own
Hindi

शादी के पहले प्रेग्नेंट

कोंकणा को ‘आजा नच ले’ शो  के सेट पर रणवीर शौरी से  प्यार हो गया। 3 सितंबर 2010 को उनकी शादी हुई और 15 मार्च 2011 को बेटे को जन्म दिया तो कहा गया कि वह शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं।’

 

Image credits: our own
Hindi

सिंगल मदर हैं कोंकणा

कोंकणा और रणवीर का  रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और 2015 में ये अलग हो गए। पति से अलग होने के बाद से कोंकणा अकेले ही अपने बेटे की देखभाल कर रही हैं।
 

Image credits: our own
Hindi

स्मोकिंग से परेशान

एक इंटरव्यू में कोंकणा ने बताया की वो स्मोकिंग की आदत को खत्म करना चाहती हैं। 

Image credits: our own

बॉलीवुड में बड़ा तलाक! टूटा हेमा मालिनी की बेटी Esha Deol का घर

12 अफेयर के बाद भी 48 की उम्र में घर न बसा ! आज भी सिंगल

बिना सेक्स के फिल्म नहीं, 3 साल में मोलेस्ट, शादियों में फ़ोटो खींचती..

बॉलीवुड सेलेब्स का फेवरिट डेस्टिनेशन था मालदीव !अब जाएंगे लक्षद्वीप