बुढ़ापे में इंटिमेट हुए 5 एक्टर, एक ने 48 साल छोटी लड़की संग किया रोमांस

Bollywood

बुढ़ापे में इंटिमेट हुए 5 एक्टर, एक ने 48 साल छोटी लड़की संग किया रोमांस

Image credits: Facebook
<p>हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में 87 साल के धर्मेन्द्र ने 72 साल की शबाना आजमी के साथ लिपलॉक सीन देकर सुर्खियां बटोरीं।</p>

धर्मेन्द्र का 87 की उम्र में लिपलॉक

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में 87 साल के धर्मेन्द्र ने 72 साल की शबाना आजमी के साथ लिपलॉक सीन देकर सुर्खियां बटोरीं।

Image credits: Facebook
<p>धर्मेन्द्र ने 72 साल की उम्र में 22 साल छोटी नफीसा अली के साथ लिपलॉक किया था। फिल्म थी 'लाइफ इन अ मेट्रो', जो 2007 में रिलीज हुई थी। </p>

72 की उम्र में भी Kiss सीन दे चुके धरम

धर्मेन्द्र ने 72 साल की उम्र में 22 साल छोटी नफीसा अली के साथ लिपलॉक किया था। फिल्म थी 'लाइफ इन अ मेट्रो', जो 2007 में रिलीज हुई थी। 

Image credits: Facebook
<p>2007 में जब फिल्म 'निशब्द' रिलीज हुई, तब अमिताभ बच्चन 65 साल के थे। उन्होंने इस फिल्म में 46 साल छोटी जिया खान के साथ रोमांटिक सीन दिए थे। </p>

65 की उम्र इंटिमेट हुए थे अमिताभ

2007 में जब फिल्म 'निशब्द' रिलीज हुई, तब अमिताभ बच्चन 65 साल के थे। उन्होंने इस फिल्म में 46 साल छोटी जिया खान के साथ रोमांटिक सीन दिए थे। 

Image credits: Facebook

राजेश खन्ना ने 66 की उम्र किया रोमांस

2008 में दिवंगत राजेश खन्ना ने 66 साल की उम्र में फिल्म 'वफा : द डेडली लव स्टोरी' में 36 साल छोटी लैला खान के साथ इंटिमेट सीन दिया था। 

Image credits: Facebook

66 की उम्र शक्ति कपूर ने तोड़ी थीं मर्यादाएं

2018 में जब फिल्म 'द जर्नी ऑफ़ कर्मा' में शक्ति कपूर ने 38 साल छोटी पूनम पांडे के साथ इंटिमेट सीन दिया था, तब वे 66 साल के थे।

Image credits: Facebook

नसीरुद्दीन शाह ने 60 की उम्र में किया था रोमांस

2010 में 60 साल की उम्र में भी नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म 'इश्किया' में 29 साल छोटी विद्या बालन के साथ लिपलॉक सीन दिया था।

Image credits: Facebook

61 की उम्र दिया था नसीरुद्दीन शाह ने लिपलॉक

नसीरुद्दीन शाह उस वक्त 61 साल के थे, जब 2011 में उन्हें 'द डर्टी पिक्चर' में 29 साल छोटी विद्या बालन के साथ इंटिमेट सीन देने देखा गया था।

Image credits: Facebook

कभी टॉपलेस फोटोशूट से मचाया था तहलका, अब साध्वी बनी ये एक्ट्रेस !

वो 10 सुपरहिट फ़िल्में, जिनके पर्दे के पीछे के हीरो थे नितिन देसाई

25 साल में करन जौहर ने डायरेक्ट की 8 फ़िल्में, सिर्फ एक 100 CR कमा सकी