शेरवानी पर "गायत्री मंत्र" लिखवा कर अपनी दुल्हनिया लेने पहुंचे पुलकित
bollywood Mar 16 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
एक दूजे के हुए पुलकित और कृति
पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा शादी के बंधन में बंध गए और दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Image credits: our own
Hindi
वेडिंग ऑउटफिट का चर्चा
हर सेलिब्रिटी कपल की तरह इस जोड़ी का भी वेडिंग ऑउटफिट टॉक ऑफ़ द टाउन बना हुआ है। कृति ने पिंक लहंगा तो पुलकित ने ग्रीन शेरवानी पहनी
Image credits: our own
Hindi
शेरवानी पर गायत्री मंत्र
पुलकित की शेरवानी ने लोगों का ध्यान खींचा। दरअसल पुलकित सम्राट की शेरवानी पर कुछ गायत्री मन्त्र मंत्र लिखा है। वेडिंग आउटफिट को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था।
Image credits: our own
Hindi
हेवी एम्ब्रॉइडर्ड लहंगे में कृति
पुलकित के कुर्ते में 'ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।' लिखा था।वहीं कृति के लहंगे पर हैवी फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी किया गया था।
Image credits: our own
Hindi
पुलकित की दूसरी पत्नी हैं कृति
पुलकित सम्राट की ये दूसरी शादी है 2014 में सलमान खान की मुंह बोली बहन और अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता रोहिरा से पुलकित की शादी हुई थी,जो 2015 में टूट गई और दोनों का तलाक हो गया।
Image credits: our own
Hindi
मानेसर में हुई शादी
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी का डेस्टिनेशन भी पहले दिन से चर्चा में था , हरियाणा के मानेसर में अरावली पहाड़ियों के बीच बसे आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में हुई है।
Image credits: our own
Hindi
पागलपंती' के सेट से शुरू हुई थी लव स्टोरी
कृति और पुलकित की लव स्टोरी फिल्म 'पागलपंती' के सेट से शुरू हुई थी।पुलकित को आखिरी बार फिल्म 'फुकरे 3' में देखा गया था,वहीं कृति जल्द ही फिल्म 'रिस्की रोमियो' में नजर आएंगी।