जेनेलिया डिसूजा के इस लुक का तो कोई भी हो सकता है दीवाना...
bollywood Feb 22 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
रकुल की शादी में पहुंची जेनेलिया
हाल ही में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी हुई है। जेनेलिया डिसूजा ने ग्रैंड वेडिंग में पहनी गई ड्रेस की फोटो शेयर की हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शिमरी ब्लू पैंटसूट में लगीं कमाल
संगीत सेरेमनी के लिए जेनेलिया डिसूजा ने शिमरी ब्लू कलर पैंटसूट कैरी किया था। मैन बन हेयर स्टाइल के साथ ही जेनेलिया ने ग्लिटरी आई और लाइट मेकअप से लुक कम्प्लीट किया।
Image credits: instagram
Hindi
गॉर्जियस लुक दे रहा है धोती सूट
रकुल और जैकी की शादी दो रिवाजों से हुई थी। दोपहर में एक ट्रेडिशन अनंत कारज के दौरान जेनेलिया ने व्हाइट कलर का धोती सूट पहना था। ये लुक उनपर वाकई सूट कर रहा था।
Image credits: instagram
Hindi
स्टेटमेंट कुंदन इयररिंग्स ने खींचा ध्यान
वैसे तो जेनेलिया डिसूजा ने परफेक्ट आउफिट चूज किया था लेकिन उनकी स्टेटमेंट कुंदन इयररिंग्स ने सबका ध्यान खींचा। साथ ही हेयर एक्सेसरीज लुक को पूरा कर रही है।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी फ्लोरल कढ़ाई वाला ब्लाइज है हटकर
जेनेलिया ने रकुल की शादी में खूबसूरत साड़ी भी कैरी की थी। पेस्टल ऑर्गेना साड़ी के साथ कढ़ाई वाला बनारसी ब्लाउज कमाल लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
खूबसूरत लगी ज्वैलरी
मैचिंग ज्वैलरी में उन्होंने स्टेटमेंट मांग टीका, स्टड इयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग और कुंदन की चूड़ियाँ पहनकर लुक पूरा किया।
Image credits: instagram
Hindi
फिर की बॉलीवुड में वापसी
साल 2022 में ‘इट्स माई लाइफ’ के बाद जेनेलिया डिसूजा ने बॉलीवुड में वापसी की।समय-समय पर वो इंस्टाग्राम में गॉर्जियस फोटो अपलोड करती रहती हैं।