Bollywood

TV की 9 हस्तियों के आगे नहीं टिकते B टाउन सेलेब्स,100 करोड़ की नेटवर्थ

Image credits: our own

Kapil Sharma

कपिल शर्मा टीवी इंडस्ट्री के अमीर लोगों में शुमार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो वह एक शो का 30-34 लाख रुपए लेते हैं। जो कई बॉलीवुड सेलेब्स की कमाई से ज्यादा है।

Image credits: our own

Sunil Grover

डॉक्टर गुलाटी और गुत्थी के किरदार से फैंस को हसाने वाले सुनील ग्रोवर भी अमीरियत के मामले में पीछे नहीं है। पैसों में वह बॉलीवुड सेलेब्स को टक्कर देते हैं। 

Image credits: our own

Ronit Roy

टीवा का जाना-माना चेहरा रोनित लगभग 15 सालों से टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं। वे कई मूवीज में नजर आ चुके हैं। उनकी कमाई बी सेलेब्स से ज्यादा है।

Image credits: our own

Shivaji Satam

CID के एसीपी प्रद्युमन शिवाजी सातम भी टीवीज जगत के अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। हर साल उनकी कमाई करोड़ों में है। 

Image credits: our own

Shweta Tiwari

श्वेता तिवारी TV इंडस्ट्री की हाइस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। वह शो का 60-70 करोड़ चार्ज करती हैं। 43 की उम्र में ग्लैमर के आगे अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस फेल हैं। उनकी नेटवर्थ 75 करोड़ है। 

Image credits: our own

Bharti Singh

कॉमेडियन भारती सिंह भी अमीर टीवी स्टार की लिस्ट में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 22 करोड़ से ज्यादा की है।

Image credits: our own

Sakshi tanwar

टीवी जगत का जाना-माना चेहरा साक्षी तंवर एक से बढ़कर एक हिट सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 50 करोड़ के आसपास है। 

Image credits: our own

Ram Kapoor

राम कपूर टीवी का जाना-माना चेहरा है। वह सबसे सेलिब्रिटीज के लिस्ट में टॉप पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनकी कमाई 100 करोड़ के आस पास है। 

Image credits: Getty

अनुष्का शर्मा से SRK तक,World Cup Final देखने पहुंचे ये सेलेब्स

एक बीवी दो गर्ल फ्रेंड ! रंगे हाथ पकड़े गए थे नाना पाटेकर

'Excuse Me' पहली मुलाकात में विराट कोहली पर भड़की अनुष्का शर्मा

गुस्से से लाल हुए नाना पाटेकर, फैन को मारा थप्पड़