Bollywood

शाहरुख खान की Jawan इस वजह से हो सकती है फ्लॉप

Image credits: instagram

जवान का ट्रेलर रिलीज़

शाहरुख खान की जवान का ट्रेलर दुबई के बुर्ज खलीफा में रिलीज किया गया था । दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग के सामने SRK  के फैन अपने फेवरेट एक्टर को देखने के लिए बड़ी तादाद में जुटे थे। 

Image credits: Social Media

जवान ने बढाई फैंस की उम्मीदें

जवान के ट्रेलर में शाहरुख खान का एक्शन अवतार सामने आया है । 'पठान' के बाद किंग खान के फैंस को उनकी अपकमिंग मूवी से उम्मीद बढ़ गई हैं।  

Image credits: Social Media

शाहरुख खान के कई रूप

जवान के ट्रेलर में शाहरुख कई डिफरेंट शेड के किरदारों में नज़र आए हैं । उनके ये रूप फिल्म में कई रोल की तरफ इशारा करते हैं। 

Image credits: Social Media

जवान से पहले इन फिल्मों में दिखे एक्टर के कई रोल

जवान में शाहरुख ही नहीं  बल्कि इससे पहले संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे कलाकार फिल्मों में  दो से ज्यादा रोल निभा चुके हैं। लेकिन ये तमाम फिल्में फ्लॉप हुई हैं ।  

Image credits: social media

अमिताभ बच्चन का ट्रिपल रोल

मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन ने महान फिल्म में 3 किरदार निभाए थे। हालांकि दर्शकों ने इस मूवी को पूरी तरह से नकार दिया था । 

Image credits: social media

संजीव कुमार ने निभाए 9 किरदार

दिवंगत एक्टर संजीव कुमार ने नया दिन- नई रात में 9 किरदार निभाए थे । अपने चहेते एक्टर को इतने सारे रोल में दर्शक बरदास्त नहीं कर पाए थे।   
 

Image credits: social media

साउथ दर्शकों ने कमल हासन को नकारा

कमल हासन साउथ के सुपरस्टार हैं। उन्होंने दशावतार में 10 किरदार निभाए थे । ये मूवी भी थिएटर में कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाई थी । 

Image credits: social media

शाहरुख के कई किरदार कर रहे दर्शकों को कनफ्यूज

जवान में शाहरुख खान भी कई रूप में नज़र आए हैं। दर्शक यदि कनप्यूज हो गए तो फिल्म को फ्लॉप होने से बचाया  नहीं जा सकेगा।

Image credits: Social Media

रिस्की हो सकती है जवान की कहानी

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का दर्शक मनोरंजन के लिए फिल्में देखता है । वह इसमें बहुत ज्यादा दिमाग पर ज़ोर डालना पसंद नहीं करता है। ऐसे में जवान की कहानी रिस्की हो सकती है । 
 

Image credits: instagram

सनी देओल की ‘Gadar 2’ ने बनाया कमाई में नया रिकॉर्ड, पीछे छूटी पठान

Gadar 2 की सक्सेस पर एकजुट हुआ बॉलीवुड, सनी के साथ खड़े दिखे ये एक्टर

Jawan का ट्रेलर रिलीज़, शाहरुख खान की मूवी की ऐसी है कहानी

'ड्रीम गर्ल 2' 50 करोड़ के पार, ऐसा करने वाली साल की 12वीं फिल्म बनी