बेहद गुस्सेल हैं Shah Rukh Khan, तोड़ दिए थे बच्चे के दांत

Bollywood

बेहद गुस्सेल हैं Shah Rukh Khan, तोड़ दिए थे बच्चे के दांत

Image credits: our own
<p>2 नवबंर को बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान 58 साल के हो गए हैं। उन्होंने फिल्मों में वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर पाया। SRK जितने स्वीट हैं उनते गुस्सेल भी। </p>

58 साल के हुए किंग खान शाहरुख खान

2 नवबंर को बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान 58 साल के हो गए हैं। उन्होंने फिल्मों में वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर पाया। SRK जितने स्वीट हैं उनते गुस्सेल भी। 

Image credits: IMDb
<p>आपको जानकर हैरानी होगी पर्दे पर कूल दिखने वाले शाहरुख खान असल जिंदगी में बेहद गुस्सेल हैं। उन्होंने गुस्से में आकर एक बच्चे के दांत तोड़ दिए थे। </p>

जब शाहरुख ने तोड़े बच्चे के दांत

आपको जानकर हैरानी होगी पर्दे पर कूल दिखने वाले शाहरुख खान असल जिंदगी में बेहद गुस्सेल हैं। उन्होंने गुस्से में आकर एक बच्चे के दांत तोड़ दिए थे। 

Image credits: IMDb
<p>बता दें, जब ये हादसा हुआ उस वक्त शाहरुख खान 5 साल के थे। एक बच्चा उन्हें परेशान कर रहा था। जिसके बाद उन्होंने पत्थर से उस बच्चे के दांत ही तोड़ डाले। </p>

पत्थर मारकर तोड़े दांत

बता दें, जब ये हादसा हुआ उस वक्त शाहरुख खान 5 साल के थे। एक बच्चा उन्हें परेशान कर रहा था। जिसके बाद उन्होंने पत्थर से उस बच्चे के दांत ही तोड़ डाले। 

Image credits: IMDb

SRK को मारना चाहता था बच्चे का पिता

इस घटना के बाद बवाल और बढ़ गया। उस बच्चे का पिता आधी रात को शाहरुख के घर आया। उसके हाथ में चाकू थे वह बस शाहरुख को मारना चाहता था। 

Image credits: IMDb

जब पिता ने की शाहरुख की पिटाई

इस घटना के बाद शाहरुख खान को उनके पिता से जबरदस्त पिटाई लगी थी। इतना ही नहीं उन्हें दो दिन तक खाना भी नहीं दिया गया था। 

Image credits: IMDb

शाहरुख ने मांगी बच्चे से माफी

शाहरुख को सबक सिखाने के लिए उनके पिता ने उन्हें इतनी कठोर सजा दी। इसके बाद किंग खान ने उस बच्चे और उसके परिवार से माफी मांगी थी। 

Image credits: our own

पंजाबी रंग में रंगी कटरीना-परिणीति,देखें 8 सेलेब्स का Karwa Chauth लुक

धर्म की दीवार तोड़ पति के लिए Karwa Chauth व्रत रखती हैं ये 6 एक्ट्रेस

'मुझे पीटता है,शक करता है'...ऑन कैमरा Aishwarya Rai का बड़ा कबूलनामा !

100 सिगरेट,30 कप कॉफी,ये एक्टर है बी टाउन का सबसे बड़ा Chain Smoker