साउथ के बड़े घराने की बहू बनी ये एक्ट्रेस,अल्लू अर्जुन से Connection
Hindi

साउथ के बड़े घराने की बहू बनी ये एक्ट्रेस,अल्लू अर्जुन से Connection

साउथ के बड़े घराने की बहू बनी ये एक्ट्रेस
Hindi

साउथ के बड़े घराने की बहू बनी ये एक्ट्रेस

साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी शादी के बंधन में गए हैं। दोनों ने इटली में शादी रचाई। इस दौरान लावाण्या सुर्खे लाल जोड़े में नजर आईं। 

 

 

 

Image credits: our own
सोलह श्रंगार में खूब जंची लावण्या त्रिपाठी
Hindi

सोलह श्रंगार में खूब जंची लावण्या त्रिपाठी

लावण्या त्रिपाठी ने साउथ इंडस्ट्री में कम वक्त में पहचान बनाई हैं। उन्होंने स्पेशल डे के लिए रेड लंहगा और सोलह श्रंगार चुना। जबकि तेज आइवरी शेरवानी में नजर आएं। 

Image credits: INSTA
नागेंद्र बाबू के बेटे हैं वरुण तेज
Hindi

नागेंद्र बाबू के बेटे हैं वरुण तेज

वरुण तेज साउथ के बड़े घराने से ताल्लुक रखते हैं। वह एक्टर नागेंद्र बाबू के बेटे और चिरंजीव-पवन कल्याण के भतीजे हैं। जिससे राम चरन, अल्लू अर्जुन के कजिन हैं। 

Image credits: INSTA
Hindi

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने की रॉयल वेडिंग

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने इटली के टक्सनी में रॉयल वेडिंग की है। दोनों की शादी में करोडो़ं खर्च किए। वहीं शादी के पहले के भी सारे फंक्शन यहीं मनाए गए। 

Image credits: INSTA
Hindi

विराट-अनुष्का ने भी इटली में लिए थे सात फेरे

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने उसी जगह शादी रचाई है। जहां पांच साल पहले विराट-अनुष्का ने शादी रचाई थी। दोनों की शादी बॉलीवुड की मोस्ट एक्सपेंसिव शादी थी। जिसमें अरबों खर्च हुए थे। 

Image credits: Instagram

बेहद गुस्सैल हैं Shah Rukh Khan, तोड़ दिए थे बच्चे के दांत

पंजाबी रंग में रंगी कटरीना-परिणीति,देखें 8 सेलेब्स का Karwa Chauth लुक

धर्म की दीवार तोड़ पति के लिए Karwa Chauth व्रत रखती हैं ये 6 एक्ट्रेस

'मुझे पीटता है,शक करता है'...ऑन कैमरा Aishwarya Rai का बड़ा कबूलनामा !