करोड़ों का मालिक होने के बाद भी इस स्टार को ससुर ने कर दिया था रिजेक्ट

Entertainment

करोड़ों का मालिक होने के बाद भी इस स्टार को ससुर ने कर दिया था रिजेक्ट

Image credits: insta
<p>साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल को जन्मदिन मना रहे हैं। वह प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। करोड़ों के मालिक होने के बाद रिजएक्शन झेलना पड़ा था।</p>

साउथ सुपरस्टार को शादी के लिए बेलने पड़े पापड़

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल को जन्मदिन मना रहे हैं। वह प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। करोड़ों के मालिक होने के बाद रिजएक्शन झेलना पड़ा था।

Image credits: insta
<p>अल्लू अर्जुन अमेरिका दोस्त की शादी अटेंड करने गए थे। वहीं पर वह स्नेहा रेड्डी से मिले थे। दोनों के बीच हाय-हैलो हुआ था लेकिन अल्लू का दिल स्नेहा के लिए धड़क चुका था। </p>

पहली नजर में स्नेहा रेड्डी को दे बैठी दिल

अल्लू अर्जुन अमेरिका दोस्त की शादी अटेंड करने गए थे। वहीं पर वह स्नेहा रेड्डी से मिले थे। दोनों के बीच हाय-हैलो हुआ था लेकिन अल्लू का दिल स्नेहा के लिए धड़क चुका था। 

Image credits: insta
<p>अल्लू अर्जुन स्नेहा रेड्डी के प्यार में किस कदर पागल थे,उन्होंने किसी तरह स्नेहा का नंबर अरेंज कर मैसेज किया। बस यही से परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंची लेकिन ये इतना आसान नहीं था।</p>

स्नेहा रेड्डी को अल्लू ने किया मैसेज

अल्लू अर्जुन स्नेहा रेड्डी के प्यार में किस कदर पागल थे,उन्होंने किसी तरह स्नेहा का नंबर अरेंज कर मैसेज किया। बस यही से परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंची लेकिन ये इतना आसान नहीं था।

Image credits: insta

अल्लू-स्नेहा के परिवार को मंजूर नहीं था रिश्ता

दोनों के प्यार की खबर जब परिवार को लगी तो बवाल मच गया। अल्लू अरविंद इस रिश्ते को लेकर राजी नहीं थे जबकि स्नेहा के पिता कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी ने तो सीधा रिजेक्ट कर दिया था।

Image credits: insta

अल्लू अर्जुन के आगे झुके पिता अल्लू अरविंद

अल्लू अर्जुन और स्नेहा एक-दूसरे को लेकर सीरियस थे और अल्लू अरविंद को भी बेटे की जिद की आगे झुकना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने स्नेहा के पिता से बात की थी। 

Image credits: insta

बड़ी फैमिली के ताल्लुक रखते हैं अर्जुन-स्नेहा

एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन तेलूगु इंडस्ट्री में सुपरस्टार्स की फैमिली से आते हैं तो वहीं स्नेहा रेड्डी के पिता कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी बिजनेस वर्ल्ड में बड़ा नाम है।  

Image credits: insta

फैमिली के मानने के बाद की शादी

अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी ने परिवारवालों की मर्जी से शादी की थी। दोनों ने जल्दबाजी ने कोई भी फैसला नहीं लिया था। अब दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

Image credits: insta

दो बच्चे को पेरेंट अल्लू-स्नेहा

अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी अब फैमिली लाइफ जी रहे हैं। वह दो बच्चे के पिता है। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही पुष्पा-2 में नजर आएंगे। 

Image credits: insta

इश्क में धोखा खाकर इन सेलेब्स ने की अरेंज मैरिज

इस फ्लॉप एक्ट्रेस ने ठुकराई 900 करोड़ की धांसू फिल्म,अब हुआ पछतावा

रितिका को टीज करती अनुष्का? कपिल के शो में रोहित शर्मा ने खोली पोल

सौतन बनने के लिए ऐक्ट्रेस ने दिए 3 करोड़, फिर भी प्यार में मिली बेवफाई