सौतन बनने के लिए ऐक्ट्रेस ने दिए 3 करोड़, फिर भी प्यार में मिली बेवफाई
Hindi

सौतन बनने के लिए ऐक्ट्रेस ने दिए 3 करोड़, फिर भी प्यार में मिली बेवफाई

हाइएस्ट पेड ऐक्ट्रेस
Hindi

हाइएस्ट पेड ऐक्ट्रेस

नयनतारा आज साउथ की हाइएस्ट पेड़ एक्ट्रेस हैं लेकिन उन्होंने यहां तक पहुँचने के लिए बहुत संघर्ष किया है।  यहाँ तक की प्यार में भी धोखा खाया। 

 

Image credits: our own
असली नाम मरियम
Hindi

असली नाम मरियम

बेंगलुरु में जन्मीं नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन है। वह एक मलयाली क्रिश्चियन हैं. हालांकि, 2011 में उनका स्टेज नेम इतना पॉपुलर हुआ कि यही नाम ऑफिशियल भी हो गया। 


 

Image credits: our own
प्रभुदेवा से शादी करना चाहती थीं नयनतारा
Hindi

प्रभुदेवा से शादी करना चाहती थीं नयनतारा

नयनतारा की लव लाइफ पर बात करें तो एक्ट्रेस का नाम प्रभुदेवा के साथ खूब जुड़ा।  दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था।  हालांकि, उस समय प्रभुदेवा शादीशुदा थे। 

 

Image credits: our own
Hindi

प्रभु देवा की पत्नी ने दिया धमकी

प्रभु देवा की पत्नी लता को दोनों के रिश्ते की खबर लगी,लता ने प्रभुदेवा को नयनतारा से दूर रहने की चेतावनी देते हुए कहा था कि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वो भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी

Image credits: our own
Hindi

प्रभुदेवा की पत्नी के पास गई  नयनतारा

नयनतारा ने प्रभुदेवा की पत्नी से शादी की परमिशन मांगा। उन्होंने लता को 3 करोड़ रुपये,सोने के सिक्के और 85 लाख का नेकलेस  गिफ्ट किया था,लेकिन लता ने पति को छोड़ने से इंकार कर दिया । 

Image credits: our own
Hindi

विग्नेश से कर ली शादी

नयनतारा ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया और डायरेक्टर विग्नेश शिवान के साथ शादी के बंधन में 2022 में बंध गईं।उन्होंनेमें विग्नेश से शादी कर ली। 

Image credits: our own

नहीं मिला प्यार तो अब अरेंज मैरिज करने जा रही ये एक्ट्रेस

फिल्म करियर छोड़ इन हसीनाओं ने पॉलिटिक्स में कमाया नाम,एक का तो...

44 में भी सिंगल है रणबीर कपूर की ये एक्ट्रेस, हॉट लुक ने मचाया था धमाल

न करोड़ों की सजावट, न महंगा लहंगा, इन सेलेब्स ने की बेहद सिंपल शादी