इस फ्लॉप एक्ट्रेस ने ठुकराई 900 करोड़ की धांसू फिल्म, अब हुआ पछतावा

Entertainment

इस फ्लॉप एक्ट्रेस ने ठुकराई 900 करोड़ की धांसू फिल्म, अब हुआ पछतावा

Image credits: insta
<p>रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल ने 900 करोड़ का बिजनेस का किया था। रश्मिका मंदाना की एक्टिंग भी फैंस को पसंद आई थी लेकिन वह डायरेक्टर संदीपा वांगा रेड्डी की पहली पसंद नहीं थी।</p>

एनिमल मूवी की पहली पसंद नहीं थी रश्मिका

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल ने 900 करोड़ का बिजनेस का किया था। रश्मिका मंदाना की एक्टिंग भी फैंस को पसंद आई थी लेकिन वह डायरेक्टर संदीपा वांगा रेड्डी की पहली पसंद नहीं थी।

Image credits: insta
<p>बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली एनिमल मूवी में गीताजंलि का किरदार परणीति चोपड़ा को ऑफर हुआ था यहां तक उन्होंने हां भी कह दिया था लेकिन कुछ कारणों से उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी।<br />
 </p>

एनिमल के लिए परणीति चोपड़ा को ऑफर

बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली एनिमल मूवी में गीताजंलि का किरदार परणीति चोपड़ा को ऑफर हुआ था यहां तक उन्होंने हां भी कह दिया था लेकिन कुछ कारणों से उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी।
 

Image credits: insta
<p>DNA की रिपोर्ट के अनुसार, परणीतिक चोपड़ा चमकीला फिल्म की तैयारियों में बिजी थीं,उन्हें अपने किरदार पर फोकस करना था। यही वजह है कि एक्ट्रेस ने एनिमल मूवी को छोड़ दिया था।<br />
 </p>

चमकीला के लिए छोड़ी एनिमल

DNA की रिपोर्ट के अनुसार, परणीतिक चोपड़ा चमकीला फिल्म की तैयारियों में बिजी थीं,उन्हें अपने किरदार पर फोकस करना था। यही वजह है कि एक्ट्रेस ने एनिमल मूवी को छोड़ दिया था।
 

Image credits: insta

दुनियाभर में बजा एनिमल का डंका

एनिमल को ना कहना परणीति की बड़ी भूल थी फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 900 से ज्यादा की धांसू कमाई की थी। अगर एक्ट्रेस इस फिल्म का हिस्सा रहती है तो फ्लॉप करियर को उड़ान मिल जाती।
 

Image credits: our own

बड़े पर्दे पर फ्लॉप साबित हुईं परणीति चोपड़ा

परणीति चोपड़ा भले बॉलीवुड का बड़ा नाम हो लेकिन जब बात फिल्मी करियर की आती है तो वह फ्लॉप है। उन्होंने 13 सालों के करियर में 4-5 हिट मूवी दी हैं। 
 

Image credits: our own

2011 में किया था बॉलीवुड डेब्यू

परणीति ने लेडीस वर्सेस रिक्की बहल से डेब्यू किया था लेकिन पहचान इशकजादे से मिली। उनकी लास्ट हिट फिल्म 2019 में आई थी जिसका नाम केसरी था तबसे वह शानदार फिल्म के लिए तरस रही हैं।
 

Image credits: insta

चमकीला पर टिकी परणीति की उम्मीदें

अब परणीति की उम्मीदें 12 अप्रैल को रिलीज हो रही चमकीला पर टिकी हैं। जिसमें वह अमरजौत कौर का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में दलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे। 
 

Image credits: Getty

रितिका को टीज करती अनुष्का? कपिल के शो में रोहित शर्मा ने खोली पोल

सौतन बनने के लिए ऐक्ट्रेस ने दिए 3 करोड़, फिर भी प्यार में मिली बेवफाई

नहीं मिला प्यार तो अब अरेंज मैरिज करने जा रही ये एक्ट्रेस

फिल्म करियर छोड़ इन हसीनाओं ने पॉलिटिक्स में कमाया नाम,एक का तो...