सेलिब्रिटीज के क्यूट बेबी, जिन्हें दुनिया से छिपाया नहीं दिखाया गया...
Hindi

सेलिब्रिटीज के क्यूट बेबी, जिन्हें दुनिया से छिपाया नहीं दिखाया गया...

गौहर खान ने रिवील किया बच्चे का चेहरा
Hindi

गौहर खान ने रिवील किया बच्चे का चेहरा

गौहर खान और उनके पति जैद दरबार ने 21 मार्च को अपने बच्चे का चेहरा पहली बार रिवील किया। फैंस बच्चे की झलक देख मानों दीवाने हो गए हो। 
 

Image credits: social media
प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती ने 'अयोध्या; बोल जीत लिया मन
Hindi

प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती ने 'अयोध्या; बोल जीत लिया मन

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अयोध्या मंदिर में भगवान के दर्शन किए। सोशल मीडिया में उनकी बेटी मालती की फोटो खूब वायरल हुई। मालती का प्यार से अयोध्या बोलना फैंस को खूब पसंद आया।

Image credits: social media
क्यूट बेबी की लिस्ट में सबसे आगे है आलिया भट्ट की बेटी 'राहा'
Hindi

क्यूट बेबी की लिस्ट में सबसे आगे है आलिया भट्ट की बेटी 'राहा'

आलिया भट्ट की बेटी राहा का चेहरा जब पहली बार रिवील किया गया था तो उसे क्यूट बेबी की लिस्ट में पहले नंबर का दर्जा मिल गया था। 

Image credits: social media
Hindi

बिपाशा बसु की बेटी 'देवी' है बेहद खूबसूसरत

बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर की बेटी देवी इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस बेटी के साथ अपनी फोटोज शेयर करते नज़र आ जाती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

देबीना बनर्जी और गुरमीत की प्यारी बेटियां

देबीना बनर्जी और गुरमीत की बेटियां लियाना और दिविशा के प्यारे मूमेंट का फैंस अक्सर दीदार करते हैं। देबीना ने कभी भी अपने बच्चों का चेहरा नहीं छिपाया।

Image credits: social media
Hindi

करीना कपूर के बेटे 'तैमूर' के पीछे तो दीवाने हो गए थे फैंस

करीना कपूर के बेटे तैमूर की पहली छलक ने फैंस को दीवाना बनाया था। क्यूटनेस में नंबर वन तैमूर के भाई जेह को भी फैंस का खूब प्यार मिला।

Image credits: social media
Hindi

दिया मिर्जा का बेटा है बेहद प्यारा

दिया मिर्जा अपने बेटे अवयान आजाद से बेहद प्यार करती हैं। उन्होंने भी बेटे का चेहरा फैंस कभी नहीं छिपाया। 

Image credits: social media

होली में परिवार संग बैठकर देखें ये फिल्में, नहीं करेंगी निराश...

डिट्टो Gauahar जैसा दिखता है बेटा जेहान,एक्ट्रेस ने फेस किया रिवील

भूकम्प में बचें S. S. राजमौली, ये एक्टर्स भी कर चुके हैं मौत का सामना

फिल्मों में बिगड़ैल बन बॉबी देओल सहित इन एक्टर्स ने मचा दिया भूकाल..