Entertainment
बॉबी देओल आज के समय में ऐसे अभिनेता बन चुके हैं जिसे फिल्म में लेने का मतलब है फैंस का भर-भर के प्यार मिलना। एनिमल फिल्म में बॉबी के अंदाज के फैंस दीवाने हो चुके हैं।
OTT वेब सीरीज 'आश्रम' में ढोंगी बाबा का निगेटिव करेक्टर निभा कर बॉबी देओल बॉबी देओल ने अपने डूबते करियर को मानों ऊचांई पर ला दिया हो।
संजय दत्त की छवि अब मानों विलेन रोल करने वाले एक्टर की ही बन गई हो। 'KGF' में उनके निगेटिव रोल को फैंस से खूब प्यार दिया। ये फिल्म करियर की टर्निंग प्वाइंट बनी।
सैफ अली खान ने जब से ओंकारा फिल्म में लंगडा त्यागी की भूमिका की, मानों वो विलेन के रोल में छा गए। 'तान्हाजी' में एक सैफ ने खुद को फिर से प्रूव किया।
इमरान हाशमी को शुरू से ही चॉकलेटी और किसिंग Boy की इमेज के रूप में जाना जाता है। फिल्म टाइगर 3 में उनका विलेन रोल दर्शकों को पसंद आया।
एक्टर सोनू सूद की फिल्में जब खास कमाल नहीं कर रही थीं तब उनके फिल्म 'दबंग' में छेदी सिंह रोल ने धमाल मचा दिया था। फिल्म के आखिर तक विलेन के रोल को खूब एंजॉय किया गया।
अर्जुन कपूर की छवि भले ही हीरो को रोल की हो लेकिन उनके 'इशकजादे'से डेब्यू करने वाले इस एक्टर को 'सिंघम अगेन' में विलेन के रूप में देखा जाएगा।