Entertainment

फिल्मों में बिगड़ैल बन बॉबी देओल सहित इन एक्टर्स ने मचा दिया भूकाल..

Image credits: social media

बिगड़ैल रूप बॉबी देओल को मिल रहा है दर्शकों का खूब प्यार

बॉबी देओल आज के समय में ऐसे अभिनेता बन चुके हैं जिसे फिल्म में लेने का मतलब है फैंस का भर-भर के प्यार मिलना। एनिमल फिल्म में बॉबी के अंदाज के फैंस दीवाने हो चुके हैं।

Image credits: social media

बॉबी देओल के डूबते करियर को आश्रम ने दिया था सहारा

OTT वेब सीरीज 'आश्रम' में ढोंगी बाबा का निगेटिव करेक्टर निभा कर बॉबी देओल बॉबी देओल ने अपने डूबते करियर को मानों ऊचांई पर ला दिया हो। 
 

Image credits: social media

संजय दत्त का फिल्मों में दबरदस्त कहर

संजय दत्त की छवि अब मानों विलेन रोल करने वाले एक्टर की ही बन गई हो। 'KGF' में उनके निगेटिव रोल को फैंस से खूब प्यार दिया। ये फिल्म करियर की टर्निंग प्वाइंट बनी।

Image credits: social media

सैफ अली खान के निगेटिव रोल खड़े कर देते हैं रोंगटे

सैफ अली खान ने जब से ओंकारा फिल्म में लंगडा त्यागी की भूमिका की, मानों वो विलेन के रोल में छा गए। 'तान्हाजी' में एक सैफ ने खुद को फिर से प्रूव किया। 

Image credits: social media

'टाइगर 3' में इमरान हाशमी का निगेटिव रोल

इमरान हाशमी को शुरू से ही चॉकलेटी और किसिंग Boy की इमेज के रूप में जाना जाता है। फिल्म टाइगर 3 में उनका विलेन रोल दर्शकों को पसंद आया। 

Image credits: social media

'दबंग' में सोनू सूद ने मचा दिया था दबंग

एक्टर सोनू सूद की फिल्में जब खास कमाल नहीं कर रही थीं तब उनके फिल्म 'दबंग' में छेदी सिंह रोल ने धमाल मचा दिया था। फिल्म के आखिर तक विलेन के रोल को खूब एंजॉय किया गया।

Image credits: social media

अब विलेन के रोल में नज़र आएंगे अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर की छवि भले ही हीरो को रोल की हो लेकिन उनके  'इशकजादे'से डेब्यू करने वाले इस एक्टर को 'सिंघम अगेन' में विलेन के रूप में देखा जाएगा। 

Image credits: social media

कम उम्र में Shreyas Talpade सहित ये एक्टर्स भी झेल चुके हैं हार्ट अटैक

राममय हुए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, बेटी संग राम मंदिर के किए दर्शन

इन सेलेब्स का इश्क चढ़ा परवान, फिर उलझ के टूट गया सालों पुराना रिश्ता

टीवी की पॉपुलर Vamp जिनकी शक्ल देख होने लगती है नफरत...