फिल्मों में बिगड़ैल बन बॉबी देओल सहित इन एक्टर्स ने मचा दिया भूकाल..
entertainment Mar 21 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
बिगड़ैल रूप बॉबी देओल को मिल रहा है दर्शकों का खूब प्यार
बॉबी देओल आज के समय में ऐसे अभिनेता बन चुके हैं जिसे फिल्म में लेने का मतलब है फैंस का भर-भर के प्यार मिलना। एनिमल फिल्म में बॉबी के अंदाज के फैंस दीवाने हो चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
बॉबी देओल के डूबते करियर को आश्रम ने दिया था सहारा
OTT वेब सीरीज 'आश्रम' में ढोंगी बाबा का निगेटिव करेक्टर निभा कर बॉबी देओल बॉबी देओल ने अपने डूबते करियर को मानों ऊचांई पर ला दिया हो।
Image credits: social media
Hindi
संजय दत्त का फिल्मों में दबरदस्त कहर
संजय दत्त की छवि अब मानों विलेन रोल करने वाले एक्टर की ही बन गई हो। 'KGF' में उनके निगेटिव रोल को फैंस से खूब प्यार दिया। ये फिल्म करियर की टर्निंग प्वाइंट बनी।
Image credits: social media
Hindi
सैफ अली खान के निगेटिव रोल खड़े कर देते हैं रोंगटे
सैफ अली खान ने जब से ओंकारा फिल्म में लंगडा त्यागी की भूमिका की, मानों वो विलेन के रोल में छा गए। 'तान्हाजी' में एक सैफ ने खुद को फिर से प्रूव किया।
Image credits: social media
Hindi
'टाइगर 3' में इमरान हाशमी का निगेटिव रोल
इमरान हाशमी को शुरू से ही चॉकलेटी और किसिंग Boy की इमेज के रूप में जाना जाता है। फिल्म टाइगर 3 में उनका विलेन रोल दर्शकों को पसंद आया।
Image credits: social media
Hindi
'दबंग' में सोनू सूद ने मचा दिया था दबंग
एक्टर सोनू सूद की फिल्में जब खास कमाल नहीं कर रही थीं तब उनके फिल्म 'दबंग' में छेदी सिंह रोल ने धमाल मचा दिया था। फिल्म के आखिर तक विलेन के रोल को खूब एंजॉय किया गया।
Image credits: social media
Hindi
अब विलेन के रोल में नज़र आएंगे अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर की छवि भले ही हीरो को रोल की हो लेकिन उनके 'इशकजादे'से डेब्यू करने वाले इस एक्टर को 'सिंघम अगेन' में विलेन के रूप में देखा जाएगा।