भूकम्प में बचें S. S. राजमौली, ये एक्टर्स भी कर चुके हैं मौत का सामना
entertainment Mar 21 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
भूकंप से बच गए RRR के डायरेक्टर राजमौली
बाहुबली फिल्म के डायरेक्ट एस एस राजमौली ने बेहद डरावने पल से सामना किया और सुरक्षित बच गए। जापान में फिल्म RRR की स्क्रीनिंग कर रहे राजमौली ने जापान में भूकंप का सामना किया।
Image credits: social media
Hindi
जब अजय देवगन का बंद लिफ्ट में हुआ था बुरा हाल
अजय देवगन की लिफ्ट एक बार चौथे माले से सीधे बेसमेंट में चली गई थी। इस हादसे के बाद अजय के मन में लिफ्ट को लेकर डर बैठ गया है। वो सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
खाकी फिल्म की शूटिंग में टूट गया था ऐश्वर्या का पैर
फिल्म खाकी की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय को एक जीप ने टक्कर मार दी थी। इस कारण से उनका पैर फैक्चर हो गया था। ये एक दर्दनाक हासदा था।
Image credits: social media
Hindi
जब नरगिस फंस गई थीं आग की लपटों में
फिल्म मदर इंडिया के दौरान एक भयानक हादसा हुआ था। इस दौरान संजय दत्त की मां और एक्ट्रेस नर्गिस जलने वाली थी। लेकिन ऐन मौके में सुनील दत्त ने उनकी जान बचा ली।
Image credits: social media
Hindi
जब अभिषेक बच्चन की आंख के पास लगे थे 6 टांके
अभिषेक बच्चन के साथ ही बड़ा हादसा हो चुका है। फिल्म बोल बच्चन की शूटिंग के दौरान अभिषेक रिक्शे से गिर गए थे। उनकी आंख के पास और कमर मे बहुत चोट आ गई थी।
Image credits: social media
Hindi
खाकी फिल्म की शूटिंग में टूट गया था ऐश्वर्या का पैर
फिल्म खाकी की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय को एक जीप ने टक्कर मार दी थी। इस कारण से उनका पैर फैक्चर हो गया था। ये एक दर्दनाक हासदा था।
Image credits: social media
Hindi
जब फिल्म शूटिंग में श्रेयष तलपड़े को आ गया था हार्ट अटैक
फिल्म 'वेलकम टू जंगल' की शूटिंग के दौरान श्रेयष तलपड़े को हार्ट अटैक आ गया था। इस कारण से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।