क्या थी मजबूरी , अंकिता लोखंडे ने फ्री में किया सावरकर में काम
Image credits: our own
पहली बार रणदीप और अंकिता की जोड़ी देखा फैंस ने
रणदीप हुड्डा की डायरेक्टेड फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म में इसमें अंकिता लोखंडे अहम किरदार में नज़र आईं।
Image credits: our own
सावरकर की पत्नी का रोल
फिल्म में अंकिता लोखंडे ने सावरकर की पत्नी यमुनाबाई का रोल किया है। उनके अभिनय की तारीफ भी हो रही है।
Image credits: our own
अंकिता लोखंडे ने रोल के बारे में कहा
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा, 'ऐसे किरदार स्वाभाविक रूप से मेरे पास खुद आते हैं, मैं इसे जानबूझकर नहीं चुनती।
Image credits: our own
हाई कैलिबर ऐक्ट्रेस हैं अंकिता
फिल्म के निर्माता संदीप ने अंकिता की एक्टिंग स्किल के बारे में कहा कि वह हाई कैलिबर वाली एक्ट्रेस हैं और इसलिए उन्हें ऐसी मजबूत भूमिकाएं मिलती हैं।'
Image credits: our own
प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
प्रोड्यूसर संदीप ने कहा, 'हमारे जैसे निर्माता जानते हैं कि एक कलाकार के रूप में अंकिता के पास किस तरह की क्षमता है, इसलिए हम अंकिता के लिए अलग तरह की भूमिकाएं लेकर आते हैं।
Image credits: our own
इसलिए नहीं ली अंकिता ने फीस
संदीप ने बताया फिल्म के लिए अंकिता ने पैसा नहीं लिया ये कह कर 'संदीप मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं।फिल्म लेकर मेरे पास आए थे।फिल्म के बजट को लेकर पहले से परेशान थे,मैंने उनका साथ दिया।