Entertainment

कौन हैं Rumi alqahtani जो मिस यूनिवर्स में उठाएंगी सऊदी अरब का झंडा

Image credits: our own

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पहली बार सऊदी का झंडा

इस बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में  इतिहास में पहली बार इस्लामिक देश सऊदी अरब का झंडा भी प्रतियोगिता के स्टेज पर दिखाई देगा।

 

Image credits: our own

सोशल मिडिया के ज़रिये हुए ऐलान

सऊदी अरब की मॉडल रूमी अलकाहतानी इस प्रतियोगिता में  सऊदी अरब  का प्रतिनिधित्व करेंगी। रूमी अलकाहतानी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की है।

 

Image credits: our own

फैशन कॉन्टेस्ट विनर हैं रूमी

27 वर्षीय रूमी इससे पहले भी कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं।  इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन फॉलोअर्स हैं।

 

Image credits: our own

सऊदी का झंडा लेकर ऐलान

रूमी ने सऊदी अरब का झंडा लेकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी कि वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। 

 

Image credits: our own

मिस सऊदी रह चुकी हैं रूमी

रियाद में जन्मीं रूमी अलकाहतानी मिस सऊदी अरब रह चुकी हैं। इसके अलावा वह मिस अरब वर्ल्ड पीस 2021 और मिस वुमन (सऊदी अरब) का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। 

Image credits: our own

मिस एंड मिसेज ग्लोबल एशियन में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं रूमी

कई वैश्विक प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी कर चुकीं रूमी ने कुछ दिनों पहले मलेशिया में मिस एंड मिसेज ग्लोबल एशियन में हिस्सा लिया था।

Image credits: our own

गुदगुदाने को तैयार कपिल और गुत्थी, इस दिन रीलीज होगा शो

राहा-मालती से तैमूर तक, स्टारकिड्स ने ऐसे मनाई होली

जब बड़े पर्दे पर टॉपलेस होकर इन हसीनाओं ने मचाई सनसनी...

प्रियंका से तापसी पन्नू तक,विदेशी लड़कों पर आया इन हसीनाओं का दिल