जब Aishwarya Rai के इंटिमेट सीन से बच्चन परिवार था नाराज़- नहीं देखा ..
Hindi

जब Aishwarya Rai के इंटिमेट सीन से बच्चन परिवार था नाराज़- नहीं देखा ..

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों ऐश्वर्या से नाराज थे
Hindi

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों ऐश्वर्या से नाराज थे

फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में रणबीर और ऐश्वर्या के इंटिमेट सीन से अमिताभ और जया बच्चन दोनों नाराज़ थे ।

Image credits: our own
फिल्म की स्क्रीनिंग में भी नहीं गए थे अमिताभ और जया
Hindi

फिल्म की स्क्रीनिंग में भी नहीं गए थे अमिताभ और जया

करण जौहर ने अमिताभ और जया को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए बुलाया था लेकिन दोनों नहीं गए थे । 

Image credits: our own
घर पर ऑर्गनाइज़ स्क्रीनिंग में भी नहीं पहुंचे अमिताभ और जया
Hindi

घर पर ऑर्गनाइज़ स्क्रीनिंग में भी नहीं पहुंचे अमिताभ और जया

ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार के लिए घर पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराई थी लेकिन अमिताभ और जया ने उसे भी अटेंड नहीं किया था । 

Image credits: our own
Hindi

अभिषेक ने भी देखा ऐश की फिल्म

उस दौरान अभिषेक ने भी एक इवेंट में कन्फेस किया था की उन्होंने ऐश्वर्या की 'ऐ दिल है मुश्किल' नहीं देखा था । 

Image credits: our own
Hindi

अभिषेक ने सोशल मीडिया पर भी ऐश का नहीं दिया साथ

अभिषेक ने ऐश्वर्या की फिल्म को सोशल मिडिया पर भी प्रमोट नहीं किया हालांकि उन्होंने ये ज़रूर कहा की वो फिल्म देखेंगे। 

Image credits: our own
Hindi

ऐश्वर्या के फिल्म से इंटिमेट सीन हटाने की बात हुई थी

उस वक़्त मीडिया में ये भी चर्चा थी कि इन अंतरंग दृश्यों को फिल्म से हटाने के लिए बच्चन परिवार ने करण जौहर से बात भी की थी । 

Image credits: our own
Hindi

अमिताभ ने टीज़र तक नहीं किया था शेयर

अमिताभ ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट हैंडल से 'ऐ दिल है मुश्किल' के टीज़र के लिंक शेयर करने के लिए इनकार कर दिया था ।

Image credits: our own
Hindi

फिल्म में ऐश्वर्या का किरदार था उम्र दराज़ महिला का

'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या एक उम्रदराज महिला के  किरदार में थी  जो एक अपनी कम उम्र के लड़के की तरफ आकर्षित हो जाती है। 

Image credits: our own

जब ऐश्वर्या को ससुराल में नहीं मिली थी एंट्री- बेटी संग धूप में ..

अचानक छुए रेखा ने 77 साल के शत्रुघन सिन्हा के पैर, अवाक रह गए लोग

करवा चौथ में पहनें अदिति राव हैदरी के लहंगे, छुप छुप कर देखेंगे पतिदेव

कौन हैं ट्रंप की खास ये हसीना? जो Bigg Boss में लगाएगी ग्लैमर का तड़का