जब ऐश्वर्या को ससुराल में नहीं मिली थी एंट्री- बेटी संग धूप में ...
bollywood Oct 29 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
ऐश्वर्या 1st नवंबर को अपना 50वां बर्थडे मनाएंगी
हम आपको ऐश्वर्या की प्रयागराज विजिट का एक किस्सा बताने जा रहे हैं।
Image credits: our own
Hindi
ऐश्वर्या अपने पिता कृष्णराज राय का अस्थि विसर्जन करने इलाहाबाद गयी थीं
इस दौरान उनके साथ पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी थी। लेकिन ऐश्वर्या को इलाहाबाद के अपने ही घर में एंट्री नहीं मिली थी।
Image credits: our own
Hindi
ऐश्वर्या और अभिषेक को केयर टेकर ने नहीं दी घर में एंट्री
अभिषेक घर के बाहर खड़े होकर फोन मिलाते रहे। लेकिन केयर टेकर कृष्ण कुमार पांडेय ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया।
Image credits: our own
Hindi
33 साल पुरानी वजह से नहीं मिली अभिषेक ऐश्वर्या को घर में एंट्री
दरअसल 1984 में चुनाव के दौरान जब अमिताभ अपनी कन्वेसिंग के लिए इलाहाबाद आए थे, तो उन्होंने किराए के घर को अपना मकान बताया था जिससे मकान मालिक नाराज़ हो गए थे ।
Image credits: our own
Hindi
बच्चन परिवार के हर फर्द की एंट्री ही गयी बैन
बंगले के मालिक शंकर तिवारी ने कहा था- बंगले का मालिक मैं हूं। बाबू जी और अमिताभ 16 रुपए देकर किराए पर रहते थे। तभी से तिवारी जी ने बच्चन परिवार के हर मेंबर की एंट्री बैन कर दी।
Image credits: our own
Hindi
बंगले के मालिक की मौत के बाद भी नियम का पालन होता है
शंकर तिवारी बाद भी उनका केयर टेकर कृष्ण कुमार पांडेय आज भी उनके इस नियम को फॉलो कर रहा है।
Image credits: our own
Hindi
और वापिस मुंबई आ गयीं ऐश्वर्या
बहुत मिन्नतों के बाद भी जब घर में एंट्री नहीं मिली तो अभिषेक ऐश्वर्या और आराध्या के साथ वापिस मुंबई आ गए।