करवा चौथ में पहनें अदिति राव हैदरी के लहंगे, छुप छुप कर देखेंगे पतिदेव
Hindi

करवा चौथ में पहनें अदिति राव हैदरी के लहंगे, छुप छुप कर देखेंगे पतिदेव

रेड प्रिंटेड लहंगा
Hindi

रेड प्रिंटेड लहंगा

अगर शादी के बाद आपका पहला करवा चौथ है तो यह आउटफिट आपके लिए एकदम परफेक्ट है अदिति ने इस पर ग्रीन ज्वेलरी पहना है आप भी पेअर कर सकती हैं।

Image credits: our own
पर्पल बनारसी लहंगा
Hindi

पर्पल बनारसी लहंगा

अदिति ने पर्पल कलर का बनारसी लहंगा पहना है। जिसके साथ उन्होंने अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी पर की है यह लहंगा थोड़ा हैवी है लेकिन अगर आप पहनेगी तो पति के दिल पर बिजलियां गिरेंगी।

Image credits: our own
पाकिस्तानी लहंगा
Hindi

पाकिस्तानी लहंगा

पाकिस्तानी आउटफिट अपनी कढ़ाई और कलर के लिए फेमस होते हैं। पिंक कलर के लहंगे के साथ स्काई ब्लू दुपट्टा है। आप किसी और कलर का भी दुपट्टा लगा सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

रेड एंब्रायडर्ड लहंगा

रेड एंब्रायडर्ड लहंगे के साथ लाइम ग्रीन नेट दुपट्टा है। ग्रीन चोकर और झुमकी के साथ अतिथि ने अपना लुक परफेक्ट किया है। इस आउटफिट को कैरी करेंगी तो ससुराल वाले आपकी नजर उतरेंगे।

Image credits: our own
Hindi

यलो लहंगा

यलो लहंगे पर मैरून कढ़ाई है।  आप किसी और कलर में इस लुक को रिक्रिएट कर करवा चौथ का ऑउटफिट तैयार कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

नेवी ब्लू एंब्रॉयडरी लहंगा

यह बहुत हैवी लहंगा है न्यूली मैरिड के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके साथ आप सिल्वर दुपट्टा भी ले सकती हैं और मैचिंग भी।

 

Image credits: our own
Hindi

येलो लहंगा विद ग्रीन दुपट्टा

अदिति ने पीले रंग के लहंगे के साथ डार्क ग्रीन दुपट्टा लगाया है। नोज रिंग में उनका लुक परफेक्ट लग रहा है। इस लुक को रीक्रिएट करके आप एकदम रॉयल लगेंगी।

Image credits: our own

कौन हैं ट्रंप की खास ये हसीना? जो Bigg Boss में लगाएगी ग्लैमर का तड़का

दीपिका के जी का जंजाल बना 'Koffee With Karan',ओपन रिलेशन पर हुईं Troll

1-2 नहीं 15 से ज्यादा बार इन सेलेब्स ने दिए Kissing Scene !

20 साल बड़े एक्टर के प्यार में पागल थीं Kangana, ऐसे हुआ Breakup