Entertainment

एक्शन-ड्रामा से भरपूर होगा Bigg Boss 17, ये कंटेस्टेंट मचाएंगे धमाल

Image credits: instagram

Ankita Lokhande-Vicky Jain

Big Boss-17 में कपल कंटस्टेंट के तौर पर Ankita Lokhande-Vicky Jain की एंट्री हो गई है। फैंस दोनों के लिए एक्साइटेड हैं। 

Image credits: insta

Neil Bhatt and Aishwarya Sharma

TV के पॉपुलर कपल Neil Bhatt and Aishwarya Sharma की भी बिग बॉस 17 में कंटेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। 

Image credits: insta

Munawar Faruqui

बिग बॉस-17 इस साल धमाल मचाने वाला है। शों में कॉमेडियन Munawar Faruqui भी नजर आएंगे। 

Image credits: insta

Rinku Dhawan

टीवी की पॉपुलर स्टार Rinku Dhawan भी बिग बॉस के घर में नजर आएंगी। देखने वाली बात होगी एक्टिंग के साथ वह बिग बॉस के घर में लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं या नहीं। 

Image credits: insta

Mannara Chopra

बिग बॉस के घर में बी टाउन स्टार प्रियंका चोपड़ा की कजिन Mannara Chopra भी नजर आने वाली हैं। वह प्रोफेशनल मॉडल हैं। 

Image credits: insta

Jigna Vora

Jigna Vora भारत की क्राइम रिपोर्टर है। इस बार वह अपनी बेबाकी से बिग बॉस के घर में कितनों का मुंह बंद करती हैं ये देखना दिलचस्प होगा। 

Image credits: insta

Abhishek Kumar

उडारियां वेब सिरीज से फेम बंटोरने वाले Abhishek Kumar भी बिग बॉस के घर में नजर आएंगे हालांकि घर में उनकी परेशानी बढ़ाने के लिए EX गर्लफ्रेंड की भी एंट्री हो रही है। 

Image credits: insta

Isha Malviya

Isha Malviya ने उगराड़ियां में Abhishek Kumar के साथ कम किया था। दोनों डेटिंग कर रहे थे लेकिन बाद में ब्रेकप हो गया। ऐसे में बिग-बॉस के घर के अंदर तमाशा होना तय है। 

Image credits: insta

'बिग बॉस ने बना दी जोड़ी' फैंस के फेवरेट हैं ये 5 स्टार कपल

बॉलीवुड के इन 5 सेलेब्स ने रचाई 'सीक्रेट शादी'

Animal song: रश्मिका-रणबीर के KISS ने इंटरनेट पर लगा दी आग!

Big B Bday: अमिताभ और रानी मुखर्जी के LipLock से नाराज थी जया बच्चन?