Entertainment

देसी होकर विदेशी हैं Alia Bhatt, इस दाग से पीछा छुड़ाना चाहती एक्ट्रेस

Image credits: instagram

आलिया भट्ट का 31वां जन्मदिन

आलिया भट्ट 15 मार्च को 31साल की हो गई हैं। उन्होंने ईशा अंबानी,आकाश अंबानी और फैमिली के साथ बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आज उनसे जुड़ा खास किस्सा शेयर करेंगे।

Image credits: instagram

आलिया भट्ट बॉलीवुड के हाइस्ट पेड एक्ट्रेस

आलिया भट्ट भले स्टार किड हों लेकिन उन्होंने एक्टिंग के दम पर आज बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका-कटरीना के बाद आलिया सेकेंड हाइस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। 

Image credits: instagram

सफल होकर भी आलिया भट्ट पर लगा दाग

आलिया भट्ट 12 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने फिल्मी करियर में 1 नेशनल और 6 फिल्म फेयर अवॉर्ड जीते हैं लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस पर लगा एक दाग हावी होता दिखता है। 

 

 

Image credits: Social Media

आलिया भट्ट के पास नहीं है भारत की नागरिकता

आलिया भट्ट के पास भारत की नागरिकता नहीं है। वह ब्रिटिश नागरिक हैं। दअरसल, उनकी मां सोनी राजदान ब्रिटेन से ताल्लुक रखती हैं ऐसे में आलिया भी भारत की जगह ब्रिटेन नागरिक है।

Image credits: instagram

500 करोड़ की मालिकन आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की कमाई के आगे पति रणबीर भी जीरो साबित होता हैं। एक्ट्रेस 500 करोड़ की मालकिन हैं। उनके मुंबई में 3 आलीशान घर तो एक लग्जरी हाउस ब्रिटेन में स्थित है। 

Image credits: instagram

एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन बनीं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट एक्ट्रेस होने के साथ बिजनेसवुमन भी हैं। हाल में उन्होंने Ed-a-Mamma नाम का किड्स क्लोथिंग ब्रांड है। जिसमें ईशा अंबानी की कंपनी की 52 फीसदी हिस्सेदारी भी है। 

Image credits: Social Media

आलिया भट्ट की अपकमिंग मूवीज

साल 2024 में आलिया भट्ट जिगरा में नजर आएंगी। फिल्म में वह एक्शन करती हुई नजर आ सकती हैं,बता दें ये मूवी 27 सितंबर को रिलीज होगी। 

Image credits: Social Media

'देसी गर्ल' के विदेशी ठाठ,204 करोड़ के नेकलेस बाद पहना इतना महंगा हार

आलिया के बर्थडे में पति रणबीर ने रखी ग्रेंड पार्टी, पहुंची ईशा अंबानी

ये हैं वो सेलेब्स जो रमजान में रखते हैं रोज़ा

किवी से लेकर च्यूंगम तक की ड्रेस बनाने वाली उर्फी जावेद अब फिल्मों में