Entertainment

पुलकित सम्राट की दुल्हनियां बनीं कृति खरबंदा,पिंक लहंगे में लगी अप्सरा

Image credits: Social Media

पुलिकत सम्राट और कृति खरबंदा की शादी

बॉलीवुड की एक जोड़ा हमेशा के लिए एक-दूजे की हो गई है। पॉपुलर कपल में से एक पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने 15 मार्च को दिल्ली में शादी रचाई। 

Image credits: Social Media

दुल्हन के जोड़े में प्यारी लगीं कृति खरबंदा

एक्ट्रेस खरबंदा ने ट्रेंड को फॉलो ना करते हुए गुलाबी कलर का लहंगा पहना था। वह बिल्कुल पंजाबी ब्राइड लग रही थीं। हाथों में चाल चूड़ा और कलीरे चार चांद लगा रहे थे। 

Image credits: Social Media

पति पर कृति खरबंदा ने बरसाया प्यार

शादी के बाद कृति खरबंदा पति पर प्यार बरसाते दिखीं। दोनों की फोटोज सामने आई हैं। जहां एक्ट्रेस पुलकित सम्राट के फोरहेड पर किस करते नजर आ रहे हैं। 

Image credits: Social Media

एक्ट्रेस ने स्पेशल डे के लिए चुना सिंपल लहंगा

कृति खरबंदा ने वेडिंग डे के लिए हैवी लहंगा की बजाय सिंपल लहंगा चूज किया। जिसमें फ्लोरल थ्री डी कढ़ाई थी। वहीं पुलकित गोल्डन शेरवानी में नजर आएं। 

Image credits: Social Media

कृति खरबंदा के कलीरों ने खींचा ध्यान

कृति ने पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी की है। वह बिल्कुल पंजाबन ब्राइड बनीं। उन्होंने चूड़ा भी रेड पहना। वहीं गोल्डन कीरलों में हाथीं और बारीक डिजाइन की गई जो सुंदर लग रही हैं। 

Image credits: insta

कृति खरबंदा के अनकट इयररिंग्स

आजकल अनकट जूलरी खूब पसंद की जा रही है लेकिन कृति लहंगे के साथ ज्वेलरी भी बेहद सिंपल चुनी। उन्होंने अनकट इयररिंग्स चुने जो बहुत ज्यादा साधारण लग रहे थें। 

Image credits: insta

पुलिकत सम्राट के लिए कृति का स्पेशल मैजेस

शादी की फोटो शेयर करते हुए कृति खरबंदा ने हस्बैंड के लिए स्पेशल नोट भी लिखा है। जिसमें वह जिंदगी में पुलकित की अहमियत बताती हैं और अपने प्यार का इजहार कर रही हैं। 

Image credits: insta

होली पार्टी में अंबानी लेडीज का स्वैग,चांद से ज्यादा लगीं खूबसूरत

देसी होकर विदेशी हैं Alia Bhatt, इस दाग से पीछा छुड़ाना चाहती एक्ट्रेस

'देसी गर्ल' के विदेशी ठाठ,204 करोड़ के नेकलेस बाद पहना इतना महंगा हार

आलिया के बर्थडे में पति रणबीर ने रखी ग्रेंड पार्टी, पहुंची ईशा अंबानी