Entertainment

Parineeti का ससुराल में कैसे हुआ था स्वागत? पहले किसने किया प्रपोज

Image credits: Instagram

परिणीति का ससुराल में हुआ था ग्रैंड वेलकम

राघव चड्ढा से शादी के बाद परिणीति चोपड़ा का ससुराल में ढोल-नगाड़ों के साथ ग्रैंड वेलकम हुआ था। 

Image credits: Instagram

नई बहू के लिए हुई रस्में

परिणीति चोपड़ा के ससुराल में नई बहू के लिए रस्में की गई थीं। घर को शानदार तरीके से सजाया गया था।

Image credits: Instagram

किसने किया था पहले प्रपोज

राघव और परिणीति ने यह भी बताया कि प्यार में पड़ने के बाद पहले किसने प्रपोज किया था।

Image credits: social media

एक्ट्रेस का था पहला कदम

परिणीति ने ही राघव को प्रपोज करने के लिए पहला कदम उठाया था। 

Image credits: social media

रीति रिवाजों को निभाया

परिणीति ने ससुराल के रीति रिवाजों को बखूबी निभाया। 

Image credits: Parineeti Chopra instagram

राघव ने उठाया डंडा तो सब लगे हंसने

रीति रिवाजों को निभाने के दौरान जब राघव ने परिणीति को डंडा दिखाते हुए कहा कि चलो काम पर। यह देख हंसी का फौव्वारा छूट पड़ता है।

Image credits: Instagram

सिर्फ 11 रुपये में हुई दोनों परिवारों की मिलाई

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के परिवारों की मिलाई मात्र 11 रुपये में कराई गई।

Image credits: Instagram

किस नॉवेल पर बनी The Wheel Of Time, सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो

क्रिकेट के दीवाने हैं बॉलीवुड के ये 6 सुपरस्टार

गईं जेल,हुईं फरार,कौन है एक्ट्रेस चाहत पांडे जो चुनाव में ठोकेंगी ताल

नेचुरल नहीं थी श्रीदेवी की मौत, 5 साल बाद बोनी कपूर का SHOCKING खुलासा