Entertainment
राघव चड्ढा से शादी के बाद परिणीति चोपड़ा का ससुराल में ढोल-नगाड़ों के साथ ग्रैंड वेलकम हुआ था।
परिणीति चोपड़ा के ससुराल में नई बहू के लिए रस्में की गई थीं। घर को शानदार तरीके से सजाया गया था।
राघव और परिणीति ने यह भी बताया कि प्यार में पड़ने के बाद पहले किसने प्रपोज किया था।
परिणीति ने ही राघव को प्रपोज करने के लिए पहला कदम उठाया था।
परिणीति ने ससुराल के रीति रिवाजों को बखूबी निभाया।
रीति रिवाजों को निभाने के दौरान जब राघव ने परिणीति को डंडा दिखाते हुए कहा कि चलो काम पर। यह देख हंसी का फौव्वारा छूट पड़ता है।
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के परिवारों की मिलाई मात्र 11 रुपये में कराई गई।
किस नॉवेल पर बनी The Wheel Of Time, सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो
क्रिकेट के दीवाने हैं बॉलीवुड के ये 6 सुपरस्टार
गईं जेल,हुईं फरार,कौन है एक्ट्रेस चाहत पांडे जो चुनाव में ठोकेंगी ताल
नेचुरल नहीं थी श्रीदेवी की मौत, 5 साल बाद बोनी कपूर का SHOCKING खुलासा