Hindi

उर्वशी रौतेला को लगा करोड़ों का चूना, खो गया सोने का iPhone

Hindi

सुर्खियों में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला

 बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह किस स्टेटमेंट को लेकर नहीं बल्कि फोन को लेकर सुर्खियां बंटोर रही है।
 

Image credits: Instagram
Hindi

उर्वशी रौतेला को लगा चूना

सोशल मीडिया प्लेटफार्म में एक्स पर ट्वीट करते हुए उर्वशी ने जानकारी दी उनका फोन खो गया है।

Image credits: insta
Hindi

24 केरट गोल्ड iPhone खोया

उर्वशी का 24 केरट गोल्ड iPhone खो गया है। उन्होंने अहमदाबाद पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। 

Image credits: our own
Hindi

IND VS PAK का मैच देखने पहुंची थी उर्वशी

उर्वशी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले गए IND VS PAK का मैच देखने पहुंची थी। उसी दौरान उनका फोन खो गया। 
 

Image credits: insta
Hindi

सोने का फोन खोने से घबराईं एक्ट्रेस

सोने का फोन खोने के बाद उर्वशी काफी घबरा गई हैं। वह लगातार लोगों से मदद करने की रिक्वेस्ट कर रही हैं।

Image credits: insta
Hindi

करोड़ों में फोन की कीमत

उर्वशी के पास 24 केरेट का गोल्ड फोन था। जिसकी कीमत करोड़ों में थी। ऐसे में फोन खोने से एक्ट्रेस की नींद उड़ गई है। 

Image credits: insta
Hindi

नेटिजन्स ने लिए मजे

उर्वशी के फोन खोने के खबर मिलते ही यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए। इस दौरान कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उर्वशी को चिढ़ाते हुए नजर आए। 

Image credits: urvashi rautela Instagram

एक्शन-ड्रामा से भरपूर होगा Bigg Boss 17, ये कंटेस्टेंट मचाएंगे धमाल

Animal song: रश्मिका-रणबीर के KISS ने इंटरनेट पर लगा दी आग!

Big B Bday: अमिताभ और रानी मुखर्जी के LipLock से नाराज थी जया बच्चन?

Big B birthday: जब रेखा-अमिताभ के रोमांटिक सीन देख इमोश्नल हुईं जया