न करोड़ों की सजावट, न महंगा लहंगा, इन सेलेब्स ने की बेहद सिंपल शादी
Hindi

न करोड़ों की सजावट, न महंगा लहंगा, इन सेलेब्स ने की बेहद सिंपल शादी

तापसी पन्नू ने की सादगी से शादी, पंजाबी रीति रिवाज से हुई शादी
Hindi

तापसी पन्नू ने की सादगी से शादी, पंजाबी रीति रिवाज से हुई शादी

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने गुपचुप शादी की और किसी को पता भी नहीं चला। खैर शादी का वीडियो अब वायरल हो रहा है। तापसी की तरह अन्य सेलेब्स भी सादगी से शादी कर चुके हैं। 

Image credits: social media
वेडिंग फंक्शन तक नहीं हुए थे नेहा धूपिया की शादी में
Hindi

वेडिंग फंक्शन तक नहीं हुए थे नेहा धूपिया की शादी में

 2018 को दिल्‍ली के एक गुरुद्वारे में नेहा धूपिया ने अंगद संग शादी रचाई थी। इस शादी में केवल परिवार और दोस्त शामिल हुए थे। शादी के वेडिंग फंक्शन तक नहीं किए गए थे। 

Image credits: social media
रानी मुखर्जी की शादी भी थी बेहद सिंपल
Hindi

रानी मुखर्जी की शादी भी थी बेहद सिंपल

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने भी अपने बॉयफ्रेंड आदित्य चोपड़ा से बेहद सिंपल तरीके से शादी करी थी। इस बात की खबर किसी को नहीं मिल पाई थी। 

Image credits: social media
Hindi

शादी की फोटोज आने में लगा था समय

एक्ट्रेस प्रीती जिंटा की शादी भी बेहद निजी थी। फैंस लंबे समय तक उनकी शादी के फोटोज का इंतजार करते रहे। उनकी शादी की सिंपलिसिटी देख फैंस खूब खुश हुए थे। 

Image credits: social media
Hindi

जॉन अब्राहम ने की थी प्रिया से गुपचुप शादी

शर्मीले एक्ट्रेस जॉन अब्राहम ने भी बेहद सादगी के साथ गर्लफ्रेंड प्रिया के साथ शादी की थी। फैंस को कुछ समय बाद इसकी जानकारी मिल पाई थी। 

Image credits: social media
Hindi

दिव्या खोसला की मंदिर में शादी

टी-सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार से दिव्या खोसला ने जम्मू के वैष्णव मंदिर में शादी क सबको चौंका दिया था। 

Image credits: social media
Hindi

शाहिद कपूर ने की थी बेहद साधारण तरीके से शादी

'राधा स्वामी सत्संग ब्यास' के नियमों को मानते हुए शाहिद कपूर मीरा राजपूत संग शादी के बंधन में बंध गए थे। इस शादी में भी बहुत खर्चा नहीं हुआ था। 
 

Image credits: social media
Hindi

सालों पुरानी साड़ी के जोड़े में सजी थी यामी गौतम

 यामी गौतम की शादी को फैंस ने खूब पसंद किया था। पहाड़ी रीति रिवाज से हुई शादी में यामी गौतम ने 33 साल पुरानी साड़ी और नानी की दी नथ पहनी थी। 

Image credits: social media

9 साल रहे पति पत्नी, लेकिन कभी पति से प्यार न हुआ- लिया Divorce

हे भगवान ! इन हसीनों ने उजाड़ा सहेलियों का सुहाग,खुद रचाई शादी

जब प्रभास ने 5 हजार प्रपोजल कर दिए थे रिजेक्ट, शादी तो इससे....

BO पर फ्लॉप ये स्टार,कमाई में सक्सेसफुल बीवी को भी छोड़ा पीछे