जब प्रभास ने 5 हजार प्रपोजल कर दिए थे रिजेक्ट, शादी तो इससे....
entertainment Apr 03 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Social Media
Hindi
जल्द शादी करेंगे साउथ स्टार प्रभास ?
सुपरस्टार प्रभास की शादी का इंतजार फैंस बेसब्री कर रहे हैं। उन्हें दूल्हा बनते देख हर कोई देखना चाहता है लेकिन एक्टर का दिल किसके लिए धड़कता है ये बात उन्होने छिपा कर रखी है।
Image credits: Social Media
Hindi
शादी पर प्रभास का बड़ा खुलासा
दरअसल,2022 में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि आए दिन उनके लिए शादी के प्रपोजल आते रहते हैं। उन्हें ये देखकर हैरानी होती है कि कैसे कोई लड़की बिना जाने उन्हें पसंद कर सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
5000 लड़कियों ने किया प्रपोज
प्रभास को 100-200 नहीं बल्कि 5 हजार लड़कियों के प्रपोजल मिल चुके हैं। ये बात खुद उन्होंने इंटरव्यू में कही थी। खुद को मिले इतने प्रपोजल देख बाहुबली एक्टर भी शॉक्ड रह गए थे।
Image credits: our own
Hindi
लव मैरिज करना चाहते हैं प्रभास
इस पर रिएक्शन देते हुए प्रभास ने कहा था कि मेरी मां कहती है कि शादी कर लो लेकिन ये मेरी लिए उलझन भरा सवाल होता था। मैं लव मैरिज करना चाहता हूं। जब किसी से प्यार होगा तब देखा जाएगा।
Image credits: Facebook
Hindi
कई एक्ट्रेस संग जुड़ा प्रभास का नाम
प्रभास की लेडी लव का तो पता नहीं लेकिन उनका नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। जिसमें बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों डेट कर चुके हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कृति सेनन को प्रभास ने किया डेट
प्रभास का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ भी जुड़ चुका है,लेकिन बाद में इसे अफवाह करार दिया गया। सुपरस्टार पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
प्रभास का वर्क प्रंट
वहीं प्रभास के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही मोस्ट अवटेड फिल्म Kalki 2898 AD (कल्कि 2898 एडी) में नजर आएंगे। मूवी में दीपिका पादुकोण,अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी भी है।