Entertainment

9 साल रहे पति पत्नी, लेकिन कभी पति से प्यार न हुआ- लिया Divorce

Image credits: our own

कुमकुम ने दिया पहचान

साल 2002 में टीवी शो कुमकुम ने जूही परमार को घर घर का जाना पहचाना नाम बना दिया। शो में जूही के ऑउटफिट को महिलाएं फॉलो करने लगी थी 
 

Image credits: our own

सचिन श्रॉफ के साथ पॉपुलर जोड़ी बनी

जूही परमार की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक टाइम ऐसा था, जब उनकी और सचिन श्रॉफ की जोड़ी टीवी में सबसे पॉपुलर हुआ करती थी। 

 

Image credits: our own

9 साल के बाद तलाक

जूही और सचिन ने 5 महीने डेटिंग के बाद साल 2009 में शादी कर ली थी।  2013 में  दोनों की एक बेटी हुई।  और साल 2018 में दोनों ने तलाक ले लिया। 

 

Image credits: our own

सचिन से कभी प्यार नहीं हुआ

राजीव खंडेलवाल के शो में जूही ने एक्सेप्ट करते हुए कहा था "मुझे लगा था कि शादी के बाद मुझे उनसे प्यार हो जाएगा। लेकिन अभी तक मुझे नहीं लगता कि मैं उस शादी को लव मैरिज कह सकती हूं। 

 

Image credits: our own

सचिन का प्यार था एकतरफा

सचिन ने जूही पर आरोप लगाया था कि वह उनसे प्यार नहीं करती थीं। उनका प्यार एक तरफा था। जो कहीं न कहीं उनके अलग होने का सबसे बड़ा कारण है।

 

Image credits: our own

बेटी की कस्टडी जूही को मिली

तलाक के बाद सचिन ने  कहा था, 'हमारा तलाक आपसी सहमति के साथ हुआ।साल 2018 में कपल का तलाक हो गया था और बेटी की कस्टडी जूही को मिल गई। 

 

 

 

Image credits: our own

सिंगल मदर हैं जूही

अब एक तरफ सचिन ने दूसरी शादी करके घर बसा लिया है। वहीं, जूही अकेले अपनी बेटी समायरा की परवरिश कर रही हैं। 

Image credits: our own

हे भगवान ! इन हसीनों ने उजाड़ा सहेलियों का सुहाग,खुद रचाई शादी

जब प्रभास ने 5 हजार प्रपोजल कर दिए थे रिजेक्ट, शादी तो इससे....

BO पर फ्लॉप ये स्टार,कमाई में सक्सेसफुल बीवी को भी छोड़ा पीछे

ऑनस्क्रीन बीवी का रोल कर रही इस एक्ट्रेस को दिल दे बैठा ये फेमस एक्टर