ऑनस्क्रीन बीवी का रोल कर रही इस एक्ट्रेस को दिल दे बैठा ये फेमस एक्टर
entertainment Apr 03 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
फिल्मी है एक्टर विक्रांत मैसी की लव स्टोरी
एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में हर कोई उनकी लव स्टोरी के बारे में भी जानना चाहता है। विक्रांत मैसी की लव स्टोरी फिल्मी है।
Image credits: instagram
Hindi
वेब-सीरीज में विक्रांत और शीतल बने थे पति-पत्नी
दोनों की मुलाकात बालाजी की वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के पहले सीजन में हुई थी। दोनों ने साथ में पती-पत्नी का रोल अदा किया था। दोनों की नजदीकियां तभी से बढ़नी शुरू हो गई थीं।
Image credits: instagram
Hindi
एक्टिंग करते-करते दोनों में हो गया था प्यार
एक्टर विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर सीरीज में पती-पत्नी का रोल अदा करते करते कब एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए, उन्हें भी पता नहीं चला।
Image credits: instagram
Hindi
लंबे समय तक शीतल और विक्रांत मैसी ने की थी डेटिंग
जब कपल को एहसास हुआ कि अब वो दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं तो विक्रांत और शीतल ने डेटिंग करने का फैसला लिया। पांच साल दोनों ने डेट किया।
Image credits: instagram
Hindi
लॉकडाउन बन गया था विक्रांत और शीतल की शादी में रोड़ा
विक्रांत मैसी और शीतल ने साल 2019 में ही सगाई कर ली थी। अगर कोरोना महामारी और लॉकडाउन न होता तो कपल पहले ही शादी कर लेता।
Image credits: instagram
Hindi
साल 2022 में विक्रांत मैसी ने बिना बताए की थी शादी
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर विक्रांत मैसी ने फैंस या मीडिया को बताए बिना ही अचानक शीतल ठाकुर से शादी कर ली।
Image credits: instagram
Hindi
सादगी और खूबसूरती का मेल हैं शीतल ठाकुर
विक्रांत मैसी की च्वाइज को तो वाकई मानना पड़ेगा। उनकी वाइफ शीतल सादगी और खूबसूरती की मिसाल हैं। दोनों कपल पिछले साल पेरेंट्स बने हैं।