ऑनस्क्रीन बीवी का रोल कर रही इस एक्ट्रेस को दिल दे बैठा ये फेमस एक्टर
Hindi

ऑनस्क्रीन बीवी का रोल कर रही इस एक्ट्रेस को दिल दे बैठा ये फेमस एक्टर

फिल्मी है एक्टर विक्रांत मैसी की लव स्टोरी
Hindi

फिल्मी है एक्टर विक्रांत मैसी की लव स्टोरी

एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में हर कोई उनकी लव स्टोरी के बारे में भी जानना चाहता है। विक्रांत मैसी की लव स्टोरी फिल्मी है। 

Image credits: instagram
वेब-सीरीज में विक्रांत और शीतल बने थे पति-पत्नी
Hindi

वेब-सीरीज में विक्रांत और शीतल बने थे पति-पत्नी

दोनों की मुलाकात बालाजी की वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के पहले सीजन में हुई थी। दोनों ने साथ में पती-पत्नी का रोल अदा किया था। दोनों की नजदीकियां तभी से बढ़नी शुरू हो गई थीं।
 

Image credits: instagram
एक्टिंग करते-करते दोनों में हो गया था प्यार
Hindi

एक्टिंग करते-करते दोनों में हो गया था प्यार

एक्टर विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर सीरीज में पती-पत्नी का रोल अदा करते करते कब एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए, उन्हें भी पता नहीं चला। 
 

Image credits: instagram
Hindi

लंबे समय तक शीतल और विक्रांत मैसी ने की थी डेटिंग

जब कपल को एहसास हुआ कि अब वो दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं तो विक्रांत और शीतल ने डेटिंग करने का फैसला लिया। पांच साल दोनों ने डेट किया। 
 

Image credits: instagram
Hindi

लॉकडाउन बन गया था विक्रांत और शीतल की शादी में रोड़ा


विक्रांत मैसी और शीतल ने साल 2019 में ही सगाई कर ली थी। अगर कोरोना महामारी और लॉकडाउन न होता तो कपल पहले ही शादी कर लेता। 

Image credits: instagram
Hindi

साल 2022 में विक्रांत मैसी ने बिना बताए की थी शादी

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर विक्रांत मैसी ने फैंस या मीडिया को बताए बिना ही अचानक शीतल ठाकुर से शादी कर ली। 

Image credits: instagram
Hindi

सादगी और खूबसूरती का मेल हैं शीतल ठाकुर

विक्रांत मैसी की च्वाइज को तो वाकई मानना पड़ेगा। उनकी वाइफ शीतल सादगी और खूबसूरती की मिसाल हैं। दोनों कपल पिछले साल पेरेंट्स बने हैं। 

Image credits: instagram

लिवइन रिलेशन, Gay होने का शक, टू टाइमिंग, मुश्किलों से हुई थी शादी

कातिल हसीना से कम नहीं Priyanka Chopra की होने वाली भाभी

शाहरुख के बेटे की गर्लफ्रेंड का स्टाइलिश अवतार, ठहर जाएंगी नज़रे

सफलता मिलते ही 7वें आसमान पर थे इस स्टार के नखरे,अब 300 करोड़ का मालिक