Entertainment

सफलता मिलते ही 7वें आसमान पर थे इस स्टार के नखरे,अब 300 करोड़ का मालिक

Image credits: social media

43 साल के हुए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा

2 अप्रैल को कॉमेडी किंग कपिल शर्मा 43 साल के हो गए हैं। वे जीवन में जितना सफल है उतना कंट्रोवर्सी में भी रहे हैं आज हम आपको उनके कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट से रूबरू कराएंगे

Image credits: social media

वैनिटी वैन न मिलने पर कपिल शर्मा का बवाल

2014 में कपिल शर्मा के नखरे‌ सातवें आसमान पर थे CCl की मेजबानी करने के लिए उन्होंने भारी भरकम जाकम ली थी लेकिन वैनिटी वैन ना मिलने पर बवाल काट दिया था जिस पर बहुत ड्रामा हुआ था।
 

Image credits: social media

कपिल शर्मा की चित्रगुप्त पर टिप्पणी

2020 में शो के दौरान कपिल चित्रगुप्त पर एक टिप्पणी कर दी थी। कायस्थ समाज गुस्सा हो गया था और शो को बैन करने की मांग उठने लगी थी मामला इतना बढ़ गया कपिल शर्मा को माफी मांगनी पड़ी।
 

Image credits: instagram

कश्मीर फाइल्स को लेकर विवादों में कपिल

कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कपिल पर फिल्म को प्रमोट न करने का आरोप लगाया था जिस पर काफी विवाद हुआ था और कपिल को वीडियो शेयर कर सफाई पेश करनी पड़ी थी।

Image credits: instagram

कपिल शर्मा ने उड़ाया प्रेग्नेंट महिलाओं का मजाक

कपिल शर्मा ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में प्रेग्नेंट महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी जिस पर महाराष्ट्र के एक महिला संगठन ने मामला दर्ज कराया था और इस पर भी खूब बवाल मचा था।

Image credits: our own

पीएम मोदी पर भी बयान दे चुके हैं कपिल शर्मा

एक बार कपिल शर्मा ने पीएम मोदी को टैग करते हुए बीएमसी अधिकारियों पर ₹500000 रिश्वत का आरोप लगाते हुए लिखा था कि क्या यही अच्छे दिन है इस पर भी खूब कंट्रोवर्सी हुई थी।

Image credits: instagram

कंट्रोवर्सी के बाद भी करोड़ों के मालिक कपिल शर्मा

कपिल शर्मा भले ही कंट्रोवर्सियों का हिस्सा रहे हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कमाल की है₹500 से करियर शुरू करने वाले कपिल आज 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं।

Image credits: instagram

दर्शकों को हंसाने वापस लौट आए कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने लगभग 2 साल बाद पर्दे पर वापसी की है। The Great Indian Kapil Show से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। ये शो Netflix पर देखा जा सकता है।

Image credits: our own

Oo Antava की जोड़ी की तरह इन गानों ने भी लगा दी थी आग, Hot Look

तंगी हालत में दिया ऑडिशन, हुए फेल, फिर दुनिया को हंसा कर किया लोपपोट

बेडरूम में Arjun संग सेक्स टॉयज़ यूज़ करती हो- Malaika से डायरेक्ट सवाल

शादीशुदा Ajay Devgn को हुआ था प्यार, Kajol ने दी घर छोड़ने की धमकी.?