कॉरियोग्राफर मालविन लुइस एक समय सना खान का बॉय फ्रेंड हुआ करता था । हालांकि दोनों का जल्द ही ब्रेकअप हो गया था।
Image credits: Sana Khan instagram
Hindi
सना खान का बर्थडे
सना खान ( Sana Khan ) 21 अगस्त को अपना 35 वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने मौलाना अनस सईद से निकाह करके ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह दिया है।
Image credits: Sana Khan instagram
Hindi
सना खान के शॉर्ट ड्रेस पहनने की नहीं थी इजाज़त
सना खान ने ब्रेकअप की वजह भी बताई थी। एक्ट्रेस के मुताबिक लुइस उनपर बहुत पैनी निगाह रखता था । उनपर कई पाबंदियां भी लगाई हुईं थीं।
Image credits: Sana Khan instagram
Hindi
सना खान ने इस्लाम का बताया रास्ता किया अख्तियार
सना खान ने साल 2020 में मौलाना अनस सईद से निकाह किया था । इसके बाद उन्होंने इस्लाम के बताए रास्ते पर चलने का फैसला किया था।
Image credits: Sana Khan instagram
Hindi
बाबा सिद्दीकी की पार्टी में सना का हुआ बुरा हाल
मुंबई में बाबा सिद्दीकी की पार्टी में प्रिगनेंट सना खान को लगभग खींचने के अंदाज़ में एक वीडियो वायरल हुआ था।
Image credits: Sana Khan instagram
Hindi
सना खान के पति अनस सईद पर गंभीर आरोप
सना खान से प्रेग्नेंसी में चला भी नहीं जा रहा था, वहीं अनस सईद उन्हें सपोर्ट करने की बजाए तेज कदमों से आगे बढ़े जा रहे थे।
Image credits: Sana Khan instagram
Hindi
सना खान का वीडियो हुआ वायरल
सना खान का महफिल में प्रेग्नेंसी के दौरान पति की बेरूखी का वीडियो वायरल हुआ था। एक्ट्रेस ने अपने पति पर लगे आरोपों से इंकार किया था । उन्होंने किसी भी ज्यादती से इंकार किया था ।